न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: Prayagraj के Civil Line थाना क्षेत्र में प्रयागराज पुलिस ने इलाके में चल रहे High Profile Sex Racket का भंडा फोड़ दिया हैं. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने Civil Lines स्थित Bus Stand के पास बने एक Complex में छापेमारी की और मौके से 13 महिलाओं और 7 पुरुषों को गिरफ्तार किया हैं.
पुलिस ने की छापेमारी
Civil Line थाना पुलिस ने रोडवेज के नजदीक एक Commercial Complex में स्थित चार स्पा सेंटरों पर एक साथ छापेमारी की हैं. छापेमारी के दौरान पुलिस को आपत्तिजनक हालत में मिली 13 लड़कियों और 7 युवकों को हिरासत में ले लिया हैं.
आपत्तिजनक वस्तुएं हुई बरामद
छापेमारी में पुलिस को स्पा सेंटर में कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली है जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया हैं. पुलिस ने पूछताछ के बाद Civil Lines थाने में धारा 3/4/5/6/7 के तहत अनैतिक देह व्यापार का केस दर्ज कर लिया हैं.
स्पा सेंटरों के पास Small Industries Department के लाइसेंस
DCP दीपक भूकर के मुताबिक Swire Mall के अंदर चल रहे चार अलग- अलग स्पा सेंटरों Junction Spa, Paradise Spa, New Green Spa और Waves Spa में छापेमारी की गई हैं. सबसे बड़ी बात तो यह है कि इन स्पा सेंटरों ने Small Industries Department के लाइसेंस ले रखे थे.
इस मामले में पुलिस ने एक स्पा सेंटर की महिला मैनेजर और एक स्पा सेंटर की महिला संचालक को गिरफ्तार किया हैं.
विदेशी महिला भी अनैतिक कृत्यों में सम्मिलित
छापेमारी के दौरान कुछ महिलाएं व पुरुष आपत्तिजनक हालत में पाए गए हैं. यह तक की इस मामले में एक विदेशी महिला भी इस सेक्स रैकेट की मेंबर पाई गई हैं. मौक ए वारदात से पुलिस ने 20 मोबाइल फोन, Sex Enhancing Drugs और आपत्तिजनक सामग्री बरामद किए हैं.