अमित दत्ता/न्यूज11 भारत
सोनाहातु /डेस्क: प्रखंड क्षेत्र के टांगटांग गांव में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसे में 27 भेड़ों की मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब स्थानीय निवासी दुर्योधन पुरान के घर की ज़मीन अचानक धंस गई, जिससे वहां बंधी सारी भेड़ें मलबे में दब गईं. बताया जा रहा है कि घटना रात के अंधेरे में हुई, जब परिवार सो रहा था। सुबह होते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने जब मलबा हटाया, तब तक सभी भेड़ें दम तोड़ चुकी थीं.
इस घटना से दुर्योधन पुरान को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है, क्योंकि यही उनका मुख्य आजीविका का साधन था। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को मुआवज़ा दिया जाए और उचित सहायता उपलब्ध कराई जाए. सोनाहातु अंचलाधिकारी (CO) से अपील की गई है कि वे जल्द से जल्द मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लें और राहत प्रदान करें.