न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः लोकसभा चुनाव 2024 अबतक का सबसे लंबा चुनाव रहा है. हम ऐसा इसलिए कह रहें है क्योंकि 2024 के चुनाव का पहले और आखिरी फेज की वोटिंग में 44 दिनों का अंतर था. जबकि इससे पहले साल 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए 39 दिनों में वोटिंग पूरी हो गई थी. इस बार चुनाव 7 चरणों में 19 अप्रैल से 1 जून तक चला. चुनाव खत्म होने के बाद 4 जून को रिजल्ट सामने आया. जिसमें NDA ने 292 जबकि इंडिया गठबंधन ने 234 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, बात करें झारखंड की तो यहां 4 चरणों में वोटिंग हुई. राज्य में मतदाताओं ने 4 चरणों में अपने मत का प्रयोग किया. इस चार चरणों के चुनाव में राज्य के 12 विधायकों सहित कुल 244 उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान में उतरकर अपनी किस्मत अजमाई थी.
चुनावी दंगल में उतरे थे कुल 12 विधायक, 4 ने दर्ज की जीत
लोकसभा चुनाव के दंगल में उतरे 12 विधायक में से अब 4 MLA सांसद बन गए है. माना जा रहा है कि इस बार के चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि परिणाम उनकी उम्मीदों के ठीक विपरीत आए हैं. पिछले यानी साल 2019 के चुनाव में सिर्फ एक सीट पर रहने वाली जेएमएम ने इस बार अपनी सीट पर बढ़त दर्ज करते हुए तीन सीटों पर जीत हासिल की है जबकि कांग्रेस को भी दो सीटों पर जीत मिली है. लेकिन इंडिया गठबंधन की सीटें अब भी बीजेपी से कम ही रहीं है. बात करें इस चुनावी दंगल में कूदे राज्य के विधायकों की तो आम चुनाव में जेएमएम के दो विधायक और BJP के दो विधायकों को जीत मिली हैं इसके साथ ही अब वे विधानसभा से दिल्ली स्थित लोकसभा पहुंच गए है.
झारखंड में इंडिया गठबंधन ने अपनी तरफ से राज्य के मौजूदा 7 विधायकों को चुनावी मैदान में उतारा था. जिसमें कांग्रेस ने 2, भाकपा (माले) पार्टी ने 1 और JMM (झारखंड मुक्ति मोर्चा) ने अपने 4 विधायकों को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया था. जबकि BJP ने अपने 3 विधायकों को लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार घोषित किया था. इस चुनाव में JMM के दो बागी विधायकों ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था. इस लोकसभा चुनाव के होने से ठीक पहले सूबे के पूर्व सीएम मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा ने कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजपी पार्टी का दामन थामा था. जिसके बाद उन्हें बीजेपी ने सिंहभूम सीट से प्रत्याशी घोषित किया था. लेकिन उन्हें इंडिया गठबंधन की ओर से JMM प्रत्याशी और मनोहरपुर से JMM विधायक जोबा मांझी ने 1.68 लाख मतों के भारी अंतर से मात दी.
इसके अलावे जेल में बंद सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने भी चुनाव होने से पहले JMM छोड़कर बीजेपी की सदस्या ली. उन्हें भी बीजेपी ने दुमका लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था लेकिन इन्हें भी JMM प्रत्याशी नलिन सोरेन ने 22,527 मतों से भारी शिकस्त दी. बता दें, नलिन सोरेन दुमका के शिकारीपाड़ा विधानसभा सीट से 7 बार विधायक रहे हैं. इधर, धनबाद लोकसभा सीट के लिए बीजेपी ने बाघमारा विधायक ठुल्लू महतो को उम्मीदवार बनाया था जिन्होंने कांग्रेस से बेरमो विधायक जयमंगल सिंह की पत्नी अनुपमा सिंह को 3.31 लाख मतों से जबरदस्त हार दिलाई. जबकि हजारीबाग विधायक मनीष जयसवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी जेपी भाई पटेल को 2.76 लाख मतों के अंतर से हराया है. चुनाव से पहले जेपी भाई पटेल बीजेपी में थे लेकिन उन्होंने चुनाव से पहले कांग्रेस का दामन थाम लिया.
जानें कौन 4 विधायक जाएंगे दिल्ली
4 जून (मंगलवार) को घोषित हुए चुनाव के नतीजों के मुताबिक, JMM विधायक नलिन सोरेन और जोबा मांझी जबकि बीजेपी विधायक मनीष जायसवाल और ढुल्लू महतो ने लोकसभा चुनाव 2024 में जीत हासिल की है. यानी झारखंड के यहीं 4 विधायक अब विधानसभा से निकलकर दिल्ली जा रहे हैं जो लोकसभा में अपनी-अपनी सीटों का प्रतिनिधित्व करते हुए झारखंड की आवाज बनेंगे.
NDA ने 9 और इंडिया गठबंधन ने 5 सीटों पर दर्ज की जीत
आपको बता दें, झारखंड में NDA ने 9 सीटों (बीजेपी 8 और आजसू 1) पर जीत दर्ज की है जबकि इंडिया गठबंधन ने 5 सीटों पर जीत हासिल की है जिसमें JMM को 3 और कांग्रेस को 2 सीटों पर जीत मिली है.
झारखंड में लोकसभा उम्मीदवारों की बात करें तो चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, आयोग को झारखंड में कुल 666 शपथपत्र मिले थे. जिसमें से 489 को चुनाव आयोग ने स्वीकार किया इसमें से कुल 158 शपथपत्र अमान्य कर दिए गए थे और 19 शपथपत्र वापस ले लिए गए थे. इसके बाद अंत में 244 उम्मीदवार बचे थे जिन्होंने चुनावी मैदान में अपनी किस्मत अजमाई.