Sunday, Aug 3 2025 | Time 12:32 Hrs(IST)
  • UP के गोंडा में हुआ बड़ा हादसा: बोलेरो नहर में गिरी, 11 श्रद्धालुओं की मौत
  • नक्सलियों का पांच राज्यों का बंद का दिखा असर, अलर्ट के बावजूद ओडिशा-झारखंड बॉर्डर पर करमपदा क्षेत्र में रेलवे ट्रैक उड़ाया, ट्रेन सेवा ठप
  • आजसू पार्टी पलामू जिला कमिटी व अनुसांगीक इकाई की बैठक सम्पन्न
  • कांडी के मंडरा गांव निवासी सुनील पासवान हत्याकांड को लेकर वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने DIG से की मुलाकात
  • अयोध्या राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, महाराष्ट्र के युवक को मिला 1 लाख का ऑफर
  • शराब की लत से तंग आकर मां ने उतारा बेटे को मौत के घाट
  • शराब की लत से तंग आकर मां ने उतारा बेटे को मौत के घाट
  • बांकीकला गांव में वज्रपात की चपेट में आने से 5 वर्षीय बच्चे की हुई मौत
  • रांची: पारिवारिक विवाद में महिला ने दो बच्चों के साथ की आत्महत्या, फंदे से लटके मिले तीनों के शव
  • जान हथेली पर रखकर काम करते है उत्पाद विभाग के पदाधिकारी व कर्मी
  • हजारीबाग में एक सितंबर से खुदरा शराब दुकानों का संचालन होगा शुरू, शराब की दुकान 28 समूहों में विभाजित होगी
  • OMG! सिर्फ आधे घंटे में बनाता है खाना, कमाई जानकर रह जाएंगे दंग मुंबई का ये कुक है सोशल मीडिया सेंसेशन
  • बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी के प्रयास से असाध्य रोग योजना के तहत वाल्मीकि यादव की मदद
  • दहेज की भेंट चढ़ी एक और बेटी: गाड़ी और पैसों की मांग पूरी न होने पर पीट-पीटकर हत्या का आरोप
  • Amarnath Yatra 2025: समय से पहले खत्म हुई अमरनाथ यात्रा, खराब मौसम बना बाधा 4 14 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
झारखंड


प्रेमचंद की 145वीं जयंती पर “प्रेमचंद को जानें” कार्यक्रम आयोजित, बच्चों को साहित्यिक चेतना से जोड़ने का संकल्प

प्रेमचंद की 145वीं जयंती पर “प्रेमचंद को जानें” कार्यक्रम आयोजित, बच्चों को साहित्यिक चेतना से जोड़ने का संकल्प

संतोष श्रीवास्तव/न्यूज11 भारत





पलामू/डेस्क:  कथा सम्राट प्रेमचंद की 145वीं जयंती के अवसर पर संत मरियम स्कूल द्वारा संचालित 'संस्कारशाला' एवं इप्टा द्वारा संचालित 'सांस्कृतिक पाठशाला' के संयुक्त तत्वावधान में “प्रेमचंद को जानें…!” शीर्षक से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के छात्रावास परिसर में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संत मरियम स्कूल के निदेशक अविनाश देव ने की. मंच पर इप्टा के अध्यक्ष प्रेम भसीन, राष्ट्रीय सचिव शैलेंद्र कुमार, अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय सचिव के.डी. सिंह, कांग्रेस शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रांतीय अध्यक्ष श्याम नारायण सिंह, प्रगतिशील लेखक संघ के अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव, मिशन समृद्धि की अध्यक्ष शीला श्रीवास्तव एवं आशा शर्मा, इप्टा के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश सिंह, शिक्षक गोविंद प्रसाद, फिजियोथैरेपिस्ट कुलदीप राम, तहज़ीब फाउंडेशन के महासचिव अशरफ जमाल अश्क, प्रलेसं के जिला सचिव नुदरत नवाज, कवि-साहित्यकार राकेश पाठक एवं मनोज पाठक, शिक्षक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार शर्मा और अच्छे लाल प्रजापति मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

 

कार्यक्रम की शुरुआत प्रेमचंद की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि के साथ हुई. इसके पश्चात अतिथियों को अंगवस्त्र एवं पुष्प भेंट कर सम्मानित किया गया. स्कूल निदेशक अविनाश देव ने स्वागत वक्तव्य में प्रेमचंद के संघर्षशील जीवन और उनके साहित्य की सामाजिक उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रेमचंद की रचनाएं सुंदर, न्यायपूर्ण और समतामूलक समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान पाठ्यक्रमों से प्रेमचंद की रचनाएं हटाई जा रही हैं, जिसे लेकर स्कूल प्रशासन सरकार से आग्रह करेगा कि प्रेमचंद की कहानियों को फिर से पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए.

 

इप्टा के कलाकारों ने “सोने वाला जाग समय अंगड़ाता है” गीत की प्रस्तुति देकर प्रेमचंद की विचारधारा को जनमानस से जोड़ने का प्रयास किया. स्कूल की छात्रा सृष्टि कुमारी, एंजेल गुप्ता और छात्र रौनक ने प्रेमचंद के जीवन और साहित्य पर अपने विचार व्यक्त किए.

इप्टा के रंगकर्मी प्रेम प्रकाश ने प्रेमचंद की मार्मिक कहानी “वनमानुष की दर्दनाक कहानी” का भावपूर्ण पाठ किया, जिससे उपस्थित श्रोता और छात्र-छात्राएं भाव-विभोर हो उठे.

 

इप्टा के राष्ट्रीय सचिव शैलेंद्र कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि का उल्लेख किया और कहा कि “मन तड़पत हरि दर्शन को आज” जैसे भजन के गीतकार शकील बदायूंनी, संगीतकार नौशाद और गायक मोहम्मद रफी—all मुस्लिम थे, लेकिन यह भजन आज भी मंदिरों में गूंजता है. यही है भारत की गंगा-जमुनी तहज़ीब, जिसे प्रेमचंद ने अपने साहित्य में आत्मसात किया.

 

श्याम नारायण सिंह ने प्रेमचंद को मानवतावादी दृष्टिकोण वाला लेखक बताते हुए कहा कि उनकी कहानी “पंच परमेश्वर” हर व्यक्ति के जीवन में नैतिक प्रेरणा बन सकती है. अशरफ जमाल अश्क ने कहा कि प्रेमचंद ने साहित्य को लोकजीवन से जोड़कर रचना की नई दिशा दी.

के.डी. सिंह ने “पूस की रात” का उल्लेख करते हुए आज के किसानों की स्थिति को प्रेमचंद की दृष्टि से जोड़ते हुए कहा कि प्रेमचंद आज भी हमें समाज को समझने की दृष्टि प्रदान करते हैं. उन्होंने “ईदगाह” के ज़रिए बुजुर्गों के सम्मान और सेवा की भावना को रेखांकित किया.

शीला श्रीवास्तव ने प्रेमचंद की कहानियों को सत्य बोलने की प्रेरणा देने वाला साहित्य बताया. वहीं, शिक्षक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार शर्मा ने प्रेमचंद की विविध रचनाओं का उल्लेख करते हुए उनके साहित्य की वर्तमान समय में उपयोगिता पर चर्चा की.

 

कार्यक्रम में राकेश पाठक ने प्रेमचंद की कालजयी कृति “गोदान” पर आधारित अपनी स्वरचित महाकाव्यात्मक पुस्तक “गोदान” की प्रति अध्यक्ष अविनाश देव को भेंट की. कार्यक्रम का संचालन रवि शंकर एवं प्रेम प्रकाश ने संयुक्त रूप से किया और धन्यवाद ज्ञापन करते हुए ललन प्रजापति ने प्रेमचंद की कई कहानियों  की चर्चा की. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रेमचंद का साहित्य समाज का अगुआ दस्ता है.

कार्यक्रम का समापन इप्टा के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत “कामयाबी गीत” से हुआ, जिसमें अतिथियों और छात्र-छात्राओं ने एक साथ स्वर मिलाकर प्रेमचंद के विचारों को स्वर और भाव में सजीव कर दिया. इस अवसर पर संजीव कुमार ‘संजू’, शशि पांडेय, संजीत दुबे, भोला समेत काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

 


अधिक खबरें
भवनाथपुर से JMM के विधायक अनंत प्रताप देव की तबीयत बिगड़ी, रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती
अगस्त 03, 2025 | 03 Aug 2025 | 7:33 AM

भवनाथपुर से जेएमएम के विधायक अनंत प्रताप देव की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने अस्पताल जाकर उनका हालचाल जाना और उनके शीघ्र

मंत्री डॉ. इरफान अंसारी पहुंचे अपोलो अस्पताल, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मुलाकात कर जाना हालचाल
अगस्त 03, 2025 | 03 Aug 2025 | 7:24 AM

दिल्ली के अपोलो अस्पताल पहुंचकर मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की तबीयत का हालचाल जाना. रामदास सोरेन को ब्रेन स्ट्रोक आया है, जिसके बाद उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वे वर्तमान में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं.

Jharkhand Weather Update: 15 जिलों में आज बारिश का कहर, रांची में टूटा मॉनसून का रिकॉर्ड.. अगले हफ्ते तक रहेगा असर
अगस्त 03, 2025 | 03 Aug 2025 | 7:10 AM

झारखंड में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया हैं. अगस्त की शुरुआत होते ही आसमान से बरस रही आफत ने कई जिलों में हालात बिगाड़ दिए हैं. राजधानी रांची में तो इस बार मॉनसून ने पिछले सालों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया हैं. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में बारिश और कहर बरपाने वाली हैं.

झारखंड वित्त मंत्री ने भवनाथपुर विधायक अनंत प्रताप देव के तबियत का लिया जायजा
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 10:58 PM

भवनाथपुर के विधायक अनंत प्रताप देव की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल जाकर उनका हालचाल जाना

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे अपोलो अस्पताल, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का जाना हालचाल
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 10:24 AM

दिल्ली के अपोलो अस्पताल में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने मंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होकर वापस लौटने की उम्मीद जताई.