सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: रामगढ़ के गोल्डन यूनिटी ट्रस्ट, गैर सरकारी कला निकेतन स्वरोजगार संस्था की ओर से महिलाएं पतरातु लेक रिसॉर्ट में सावन महोत्सव का आयोजन किया. रीना शाह ने कहा कि अपने घर से कुछ पल निकाल कर सावन महोत्सव मनाने आए हैं कहते हैं कि शिवजी खुद चलकर कैलाश पर्वत से आते हैं तो पार्वती मां के रूप लेकर हम लोग आए हैं. खुशी मनाने के लिए और शिवजी से यही कामना है कि हम लोगों का घर इन चूड़ियों जैसा हरा भरा रहे. पतरातु लेक रिसॉर्ट की हरियाली देख काफी अच्छा लग रहा है. महिलाओं को सालो भर सावन का इंतजार रहता है. जहां हरे साड़ी व चुड़ियां पहनकर सावन उत्सव को विशेष बनाती हैं. इस अवसर पर रीना शाह, बिंदु पांडे, सिंधु मेहता, आराधना राज, मीना सिंह, यशोदा वर्मा, शोभा देवी, पूनम देवी, राधिका देवी, गायत्री कुमारी मौजूद थी.