न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74 में जन्मदिन के उपलक्ष में भाजपा युवा मोर्चा रांची महानगर के द्वारा अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह के नेतृत्व में रक्तदान शिविर लगाया गया पीएम के जन्मदिन पर रांची शहर में दो स्थानों पर रक्तदान शिविर और स्वाथ्य जांच शिविर लगाया गया. भाजपा प्रदेश मुख्यालय में युवा मोर्चा रांची महानगर के रक्तदान शिविर में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और संगठन महामंत्री करमवीर सिंह मौजूद रहे.
वहीं रक्षा राज्य मंत्री सांसद संजय सेठ के आवास पर लगाया गया रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य जांच शिविर में केंद्रीय कौशल उन्नयन मंत्री जयंत सिंह और संजय सेठ मौजूद रहे. भाजपा प्रदेश कार्यालय में रक्तदान शिविर, रांची सांसद सह रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के आवास पर रक्तदान शिविर, निशुल्क स्वास्थ्य शिविर जिसमें लगभग 178 मरीजों का निशुल्क शुगर, केराटिन, कोलेस्ट्रॉल, एसपीजीटी, यूरिक एसिड, थायराइड का जॉच किया गया, हॉस्पिटल नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिक स्टॉफ को सम्मानित भी किया गया. मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा आज पूरा देश नए भारत के शिल्पकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन मनाने को पूरा देश आतुर है और पूरे भारत में लोगो के मन में भाव है की घर के बेटे का जन्मदिन है, इस पूरे सप्ताह को भाजपा सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाने वाली है.
केन्द्रीय कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री जयंत चौधरी ने कहा आज दुनिया के शिल्पकार विश्वकर्मा भगवान की पूजा का दिन है और आज ही नए भारत के शिल्पकार का जन्मदिवस है और इस उपलक्ष पर भाजपा युवा मोर्चा रांची महानगर के भाइयों के द्वारा समाज के लिए बड़ा ही उत्कर्ष कार्य किया जा रहा है. मौके पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा आज विश्व के सबसे लोकप्रिय और प्रभावशाली नेता भारत का बेटा आधुनिक भारत के शिल्पकार हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है और उसपर हमारे युवा साथियों ने इतनी बड़ी संख्या में यह रक्तदान कर राष्ट्र की सेवा करने का कार्य किया हैं.आज हम लोगो का गौरव का विषय है की हम लोग समाज की सेवा करने वाले लोगो को सम्मानित करने का गौरव मिल रहा है.
मौके पर संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह, कांके विधायक समरी लाल, प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा शशांक राज, महानगर अध्यक्ष वरुण साहू, हेमन दास, प्रतुल सहदेव, बलराम सिंह, जितेंद्र वर्मा, पूजा सिंह,अमिताभ धीरज, संजय महतो, नीरज कुमार, रणजीत सहदेव, सचिन साहू, राजू सिंह, सुरेश प्रसाद ,धर्मेंद्र शुक्ला, संजय जायसवाल, ललीत ओझा,उज्जवल मिश्रा सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता और नागरिक शामिल हुए.