Tuesday, October 28, 2025

शराब पीना सेहत के लिए नुकसानदायक होता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स सभी लोगों को शराब न पीने की सलाह देते हैं.

Editor Name: News11 Bharat

खासकर जेनरेशन जेड यानी 1997 से 2012 के बीच जन्मे युवाओं में यह बदलाव सबसे ज्यादा देखा जा रहा है

87 प्रतिशत युवाओं ने बताया कि वे शराब नहीं पीते, क्योंकि वे अपना स्वास्थ्य बनाए रखना चाहते हैं

30 प्रतिशत युवाओं ने कहा कि वे पैसे बचाने के लिए शराब से दूर रहते हैं, जबकि 25 प्रतिशत लोग बेहतर नींद पाने के लिए शराब से परहेज करते हैं.

2025 में केवल 17 प्रतिशत लोग हफ्ते में शराब पीते हैं, जबकि 2020 में यह आंकड़ा 23 प्रतिशत था

2024 में दुनिया भर में शराब की कुल खपत 253 बिलियन लीटर तक पहुंच गई है.

भारत में शराब की खपत 2024 से 2029 के बीच 357 मिलियन लीटर बढ़ने की संभावना है.