Sunday, November 02, 2025

लौंग के फायदे: रोज़ाना एक लौंग चबाने का जादू

Editor Name: News11 Bharat

पूजा और रसोई में इस्तेमाल होने वाली लौंग, गुणों का खजाना है. जानिए, रोज़ाना एक लौंग चबाने से सेहत पर क्या असर होता है.

हेल्थ लाइन के अनुसार, लौंग में फाइबर, मैंगनीज, विटामिन K, मिनरल्स और पावरफुल कंपाउंड्स भरपूर मात्रा में होते है.

लौंग का अरोमा मुंह की बदबू दूर करता है. इसमें मौजूद जीवाणुनाशक तत्व बैक्टीरिया को खत्म कर आपको फ्रेश साँसें देते है.

लौंग चबाकर खाने से मुंह के कीटाणु खत्म होते है. यह नेचुरल माउथ फ्रेशनर का काम करती है और दांत-मसूड़ों की समस्याओं को दूर रखती है.

सर्दी-खांसी में तो लौंग राहत दिलाती ही है. रोज़ाना एक लौंग चबाने से इम्यूनिटी बूस्ट होती है और आप कफ और अन्य मौसमी समस्याओं से बचे रहते है.

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के मुताबिक, लौंग में यूजेनॉल और एसिटाइल यूजेनॉल जैसे तत्व होते है, जो ब्लड शुगर को स्थिर बनाए रखने में सहायक है.

रोज़ाना एक लौंग चबाने से पाचन तंत्र बेहतर होता है. पबमेड में छपी रिसर्च के अनुसार, इसमें मौजूद यूजेनॉल लिवर के लिए फायदेमंद होता है.

तो, रोज़ाना सिर्फ एक लौंग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें और इसके ज़बरदस्त फायदों का लाभ उठाएं.