Sunday, November 02, 2025

समुद्र के रहस्यों की खोज में NASA

Editor Name: News11 Bharat

अमेरिकन स्पेस एजेंसी नासा धरती के सबसे बड़े महासागरों पर रिसर्च कर रही है.

यह मिशन सिर्फ समुद्री जीवन को नहीं, बल्कि एलियन जीवन की संभावनाओं पर भी केंद्रित है.

मिशन का लक्ष्य समुद्र के सबसे गहरे हिस्सों में जाकर जीवन की उत्पत्ति से जुड़ी जानकारी हासिल करना है.

यहां अत्यधिक प्रेशर, कम तापमान और ऑक्सीजन की कमी जैसी कठिन परिस्थितियां है.

नासा के वैज्ञानिक ऐसे जीव और सूक्ष्मजीव खोज रहे है, जो इन असंभव परिस्थितियों में भी जीवित रहते है.

मिशन में रोबोटिक्स और आरओवीएस जैसे अत्याधुनिक सेंसर का इस्तेमाल हो रहा है.

इस तकनीक का अगला पड़ाव चंद्रमा और अन्य ग्रहों पर महासागरों की जांच करना है.

मिशन समुद्र में मौजूद खनिज संसाधनों की संभावित उपलब्धता का भी पता लगाएगा.

इससे पृथ्वी की प्राकृतिक संसाधनों की जरूरतों को भविष्य में पूरा करने में मदद मिलेगी.