Thursday, October 23, 2025

जानिए कैसे रहेगा हिबिस्कस पौधा सर्दियों में भी खिलता-खिलता हुआ!

Editor Name: News11 Bharat

ट्रॉपिकल हिबिस्कस को घर के अंदर या ग्रीनहाउस में रखें. हार्डी हिबिस्कस की जड़ों के आसपास मल्चिंग करें.

पौधे के आसपास सूखे पत्ते, घास या पाइन शॉइंग की परत डालें. इससे जड़ें ठंड से सुरक्षित रहेंगी.

सर्दियों में पानी कम दें, लेकिन मिट्टी को पूरी तरह सूखा न छोड़ें. मिट्टी में नमी बनाए रखना जरूरी है.

यह पौधे को स्वस्थ रखेगा और बसंत में नए अंकुर मजबूत होंगे.

ट्रॉपिकल हिबिस्कस को पर्याप्त रोशनी वाली जगह रखें. लेकिन तेज धूप से बचाना जरूरी है.

सर्दियों से पहले पौधे को साफ करें और कीट नियंत्रण करें ताकि पौधा स्वस्थ और सुंदर रहे.