‘बजरंगी भाईजान’ की मुन्नी हर्षाली मल्होत्रा 17 की उम्र में पढ़ाई के साथ एक्टिंग और कथक सीख रही है.
4 साल की मेहनत के बाद हर्षाली को कथक का सर्टिफिकेट मिला, जिसपर एक्ट्रेस ने शेयर अपनी फीलिंग्स की.
हर्षाली ने बताया कि उन्होंने 4 साल लगातार, पैर में चोट के बावजूद कथक की प्रैक्टिस की.
हर्षाली ने लिखा- कथक के चार साल, चोट खाए पैरों, भूले हुए स्टेप्स और उन अनगिनत पलों के, जिन्होंने मुझे चुपचाप मजबूत बनाया.
परीक्षाओं, शूट्स और डेडलाइन्स के बीच कहीं मैं अपना माध्यमा प्रथम का रिजल्ट लेने में देर करती रही लेकिन, जिंदगी बस आगे बढ़ती रही.
लेकिन जब आखिरकार मैंने सर्टिफिकेट हाथ में लिया, तो लगा जैसे वक्त एक पल के लिए थम गया. हर ताल, हर चक्कर और गुरुजी की हर छोटी-छोटी सुधार की बातें याद आने लगीं.
गुरुजी के मार्गदर्शन में, कथक मेरे लिए सिर्फ एक नृत्य नहीं रहा, यह अनुशासन, सुंदरता और भक्ति की भाषा बन गया.
यह सिर्फ एक सर्टिफिकेट नहीं है. यह मेरे जीवन का एक अध्याय है, जो लय, मेहनत और दिल की धड़कनों से लिखा गया है.
हर्षाली ने आगे लिखा- मैं इस कला के लिए आभारी हूं, जो मुझे हमेशा जमीन से जोड़े रखती है और उन घुंघरुओं के लिए भी, जो मुझे मेरी रफ्तार कभी भूलने नहीं देते, भले ही जिंदगी कितनी भी तेज क्यों न भागे.