न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: क्रिकेट प्रेमियों के लिए बुरी खबर हैं. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में आज होने वाला बहुप्रतीक्षित भारत बनाम पाकिस्तान लीजेंड्स मुकाबला अब रद्द कर दिया गया हैं. आयोजकों ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए इस फैसले की पुष्टि की हैं. मैच के रद्द होने की सबसे बड़ी वजह बनी भारत के पूर्व क्रिकेटरों की नाराजगी. हरभजन सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना और यूसुफ पठान जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने इस मैच से खुद को अलग कर लिया.
शिखर धवन ने जताई खुलकर नाराजगी
शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं खुलकर जाहिर की. उन्होंने लिखा, "मेरा देश मेरे लिए सबसे ऊपर हैं. देश से बढ़कर कुछ भी नहीं." धवन के इस पोस्ट के बाद फैंस के बीच भी बहस छिड़ गई और सोशल मीडिया पर विरोध की लहर चल पड़ी.
WCL आयोजकों ने दी सफाई
WCL ने अपने बयान में कहा, "हम हमेशा से क्रिकेट और फैंस को प्राथमिकता देते आए हैं. जब हमें जानकारी मिली कि इस साल पाकिस्तान की हॉकी टीम भारत आ रही है और दोनों देशों के बीच वॉलीबॉल सहित कई खेलों में मुकाबले हो रहे है, तो हमें लगा कि भारत-पाक लीजेंड्स मैच भी एक अच्छा अनुभव हो सकता है लेकिन हमारी मंशा को गलत समझा गया, जिसके लिए हम खेद प्रकट करते हैं."
इस मैच को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं बंटी हुई नजर आई. कुछ लोगों ने खिलाड़ियों के फैसले का समर्थन किया तो कुछ इस मुकाबले को देखने को लेकर उत्साहित थे. लेकिन अंत में, खिलाड़ियों की भावनाओं और राष्ट्रहित को प्राथमिकता दी गई.