झारखंड » चतराPosted at: जुलाई 17, 2025 वशिष्ठ नगर थाना प्रभारी सुनील कुमार सस्पेंड, अफीम मामले में हेराफेरी करने का लगा आरोप
मो० तसलीम/न्यूज़11 भारत
चतरा/डेस्क: एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने जोरी वशिष्ठ नगर थाना प्रभारी सुनील कुमार को सस्पेंड कर दिया है. सूत्रों के अनुसार, अफीम मामले में हेराफेरी का गंभीर आरोप लगा था, जिसके बाद एसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच टीम गठित किया. टीम ने मामले की जांच की. जांच में मामला सही पाया गया, इसके बाद एसपी ने थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया. हालांकि एसपी निलंबन से संबंधित कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं. मालूम हो कि इसके पूर्व में भी थाना प्रभारी प्रभात कुमार व थाना के एसआई अभय कुमार को सनहा दर्ज करने के नाम पर रिश्वत लेने के आरोप में सस्पेंड किया गया था. इसके बाद छह जनवरी 2025 को सुनील कुमार को थाना प्रभारी बनाया गया था. लेकिन उन्हें भी कर्तव्यो में लापरवाही व अनुशासन हीनता के कारण छह माह बाद सस्पेंड किया गया.