न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में 8 मई 2025 को हुए बेल 407 हेलीकॉप्टर हादसे की वजह अब सामने आ चुकी हैं. विमान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (AAIB) ने इस हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें खुलासा हुआ है कि हेलीकॉप्टर की मुख्य रोटर ब्लेड ओवरहेड फाइबर केबल से टकरा गई थी, जिससे संतुलन बिगड़ा और चॉपर पहाड़ी से नीचे गिर गया. हादसे में पायलट समेत छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी, जबकि एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया था. यह हेलीकॉप्टर एयरोट्रांस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का था और श्रद्धालुओं को लेकर गंगोत्री धाम जा रहा था.
क्या है AAIB रिपोर्ट में?
AAIB की रिपोर्ट के मुताबिक, चॉपर ने सुबह 8:11 बजे खरसाली हेलीपैड से उड़ान भरी थी और हादसा करीब 8:35 बजे उत्तरकाशी के गंगनानी के पास हुआ. रिपोर्ट में बताया गया है कि 20 मिनट की उड़ान के बाद हेलीकॉप्टर ने नीचे उतरने की प्रक्रिया शुरू की. तभी सड़क के किनारे चलने वाली ओवरहेड फाइबर केबल से रोटर ब्लेड टकरा गई.
इसके बाद हेलीकॉप्टर नियंत्रण खो बैठा और लगभग 250 फीट गहरी खाई में गिरते हुए एक पेड़ से टकराकर रुक गया. हालांकि चॉपर में आग नहीं लगी, लेकिन वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के वक्त पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश की थी, लेकिन ओवरहेड केबल के चलते वह सफल नहीं हो सका. हादसे में सड़क किनारे लगे कुछ धातु के बैरिकेड भी क्षतिग्रस्त हो गए. फिलहाल हादसे के मूल कारणों और संभावित चूक की जांच जारी हैं. अधिकारियों का कहना है कि यह रिपोर्ट अभी शुरुआती है और विस्तृत विश्लेषण के बाद ही अंतिम निष्कर्ष सामने आएगा.