झारखंडPosted at: अगस्त 16, 2024 नगर विकास सचिव ने कांटाटोली फ्लाइओवर निर्माण कार्य का किया निरीक्षण, अधिकारियों को लगाई फटकार
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नगर विकास सचिव सुनील कुमार ने कांटाटोली फ्लाइओवर कार्य का शुक्रवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद नगर विकास सचिव ने कंपनी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि 15 सितंबर तक कांटाटोली फ्लाइओवर का काम हर हाल में पूरा हो. सचिव सुनील कुमार ने कहा कि अगर समय पर काम पूरा नहीं हुआ तो कंपनी पर कार्रवाई हो सकती है. वहीं, नगर विकास सचिव सुनील कुमार ने JUIDCO के अधिकारियों को फटकार भी लगाई. उन्होंने कहा कि एक्स्ट्रा मैनपॉवर लगाकर 1 महीने के अंदर काम को पूरा करें. उन्होंने कार्य स्थल पर दोनों तरफ स्ट्रीट लाइट लगाकर काम करने का निर्देश दिया ताकि किसी को तकलीफ न हो.