Sunday, Jul 20 2025 | Time 02:20 Hrs(IST)
बिहार


यूनियन बैंक के मैनेजर व एक अन्य छ हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार, मुद्रा लोन के लिए मांगी गई थी राशि

यूनियन बैंक के मैनेजर व एक अन्य छ हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार, मुद्रा लोन के लिए मांगी गई थी राशि
अमित कुमार/न्यूज़11 भारत

सासाराम/डेस्क
: बिहार में इन दिनों निगरानी अन्वेषण ब्यूरो एवं सीबीआई भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. बुधवार की शाम भी सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने एक बार फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की और यूनियन बैंक के मैनेजर एवं एक अन्य कथित कर्मचारियों को छ हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.



मुद्रा लोन के नाम पर ली रिश्वत



बताया जाता है कि शहर के एक शिकायतकर्ता रौशन कुमार ने यूनियन बैंक में मुद्रा लोन के लिए अप्लाई किया था। मुद्रा लोन स्वीकृत होने के वावजूद बैंक मैनेजर पीड़ित के खाते में राशि ट्रांसफर नहीं कर रहे थे और लगातार बैंक द्वारा टालमटोल किया जा रहा था. पीड़ित ने जब इसकी शिकायत सीबीआई के भ्रष्टाचार निरोधक दल को दी तो विभाग ने पहले शिकायत का सत्यापन किया और फिर भ्रष्ट बैंक मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक मैनेजर ने राशि ट्रांसफर के लिए सात हजार रुपए रिश्वत मांगी थी और जब पीड़ित ने बैंक मैनेजर को छ हजार रुपए दिए तो उसी वक्त सीबीआई की टीम ने बैंक मैनेजर को रंगे हाथों दबोच लिया. इस क्रम में बैंक मैनेजर और सीबीआई टीम के बीच हल्की नोक झोंक भी हुई, जिससे घटनास्थल पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई.



दो लोगों की हुई गिरफ्तारी



सीबीआई से मिली जानकारी के अनुसार यूनियन बैंक के मैनेजर विजय कुमार एवं एक कथित कर्मचारी विक्की कुमार को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी दी गई कि पीड़ित को बैंक द्वारा तीन लाख रुपए का मुद्रा लोन सैंक्शन किया गया था, लेकिन राशि ट्रांसफर के लिए सात हजार रुपए रिश्वत मांगी जा रही थी. वहीं सीबीआई की कार्रवाई के दौरान एक दिलचस्प जानकारी सामने आई. बताया गया कि बैंक मैनेजर के साथ गिरफ्तार एक कथित कर्मचारी विक्की कुमार बीते 16 वर्षों से बैंक में अवैध रूप से कार्य कर रहा था. जिसके बारे में फिलहाल सीबीआई विस्तृत जानकारी जुटा रही है.



भ्रष्टाचार के खिलाफ छठी करवाई



दरअसल जिले में निगरानी विभाग एवं सीबीआई की लगातार हो रही कार्रवाई से ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीते दो महीने के भीतर निगरानी विभाग व सीबीआई की कुल मिलाकर यह छठी कार्रवाई है, जिसने जिले के भ्रष्ट अधिकारियों एवं कर्मचारियों की नींद उड़ा दी है.

 


 


 


 


 


अधिक खबरें
पीरपैंती में शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत, परिजनों ने मतगणना कंट्रोल रूम पर लगाया दबाव बनाने का आरोप
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 3:41 PM

भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड अंतर्गत बड़ी मोहनपुर मध्य विद्यालय में कार्यरत सहायक शिक्षक प्रमोद मंडल की हार्ट अटैक से मौत हो गई. परिजनों के अनुसार यह हादसा मतगणना कार्य के अत्यधिक दबाव और तनाव के चलते हुआ. मृतक की पत्नी सरिता देवी ने बताया कि कंट्रोल रूम से कॉल आया कि जल्द पहुंचें, तभी उनके पति तनाव में आ गए

सड़क हादसे में दुकानदार की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 3:34 PM

भागलपुर में सड़क हादसे में नाश्ता दुकानदार की मौत हो गई. घटना नाथनगर थाना क्षेत्र के दोगच्छी बाईपास स्थित बिहारीपुर ओवर ब्रिज के पास हुई मृतक की पहचान शाहकुंड थाना क्षेत्र के जानीपुर निवासी रामस्वरूप मंडल (50) के तौर पर हुई है. जानकारी के अनुसार, मृतक निजी काम से भागलपुर आया था और शाहकुंड घर लौट रहे थे.

पावापुरी में पारिवारिक त्रासदी: कर्ज से परेशान एक ही परिवार के पांच लोगों ने खाया ज़हर, दो बच्चियों की मौत
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 11:12 AM

नालंदा जिले के पावापुरी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां आर्थिक तंगी और कर्ज के बोझ से टूटे एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने सामूहिक रूप से ज़हर खा लिया. इस हृदयविदारक घटना में दो नाबालिग बच्चियों की मौत हो चुकी है, जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है.

आरा में बिहार बदलाव सभा के दौरान अचानक मंच पर प्रशांत किशोर की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:42 PM

भोजपुर जिले के आरा वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में शुक्रवार को जन सुराज की बिहार बदलाव सभा के दौरान प्रशांत किशोर की अचानक तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद मंच पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. आनन फानन में प्रशांत किशोर को आरा के शांति मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है.

बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था के बीच 40 DSP का ट्रांसफर, पटना को मिले 7 नए एसडीपीओ
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 9:45 PM

बिहार में बढ़ते आपराधिक घटनाक्रम और खासकर राजधानी पटना में लगातार हो रही हत्याओं ने राज्य की कानून व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है. पुलिस पर सवालों की बौछार के बीच गृह विभाग ने शुक्रवार को बड़ा प्रशासनिक reshuffle करते हुए बिहार पुलिस सेवा के 40 डीएसपी (उप पुलिस अधीक्षक) का तबादला कर दिया है.