झारखंड » गुमलाPosted at: मई 20, 2025 घाघरा आसमानी कहर होने से किसान के दो मवेसी की हुई मौत
पंकज कुमार/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क:- घाघरा थाना क्षेत्र के चुन्दरी में बज्रपात की चपेट में आने से दो मवेशियों की मौत हो गई . जानकारी के अनुसार चुन्दरी गांव निवासी तेंबा उरांव के दो मवेशी की ठनका के चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई. किसान तेंबा उरांव ने बताया कि अचानक बारिश के दौरान उनके दोनो मवेशी पेड़ के नीचे खड़े थे तभी अचानक बज्रपात हुआ. जिससे दोनों मवेशी की जान चली गई . बहुत ही गरीब परिवार से हैं . बज्रपात से मवेशी की मौत हो जाने से इन्हे लगभग एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है . पीड़ित परिवार ने आपदा प्रबंधन विभाग से मुआवजे की मांग की है .