नमो नारायण मिश्रा/न्यूज11
गोपालगंज/डेस्क
गोपालगंज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहाँ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI का इस्तेमाल कर अश्लील वीडियो तैयार कर उसे यूट्यूब पर शेयर किया गया. इस मामले में दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. हैरान करने वाली बात ये है कि इन आरोपियों ने पहलगाम हमले में शहीद मेजर विनय नरवाल की पत्नी का चेहरा मॉर्फ कर, एक फर्जी अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था. जहां गोपालगंज पुलिस और हरियाणा पुलिस की संयुक्त छापेमारी में दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इन पर आरोप है कि इन्होंने एआई टूल्स का दुरुपयोग करते हुए शहीद मेजर विनय नरवाल की पत्नी की तस्वीर को मॉर्फ कर, एक आपत्तिजनक अश्लील वीडियो तैयार किया. इस वीडियो को S S REAL POINT नाम के यूट्यूब चैनल पर इन लोगों के द्वारा अपलोड किया गया था. पुलिस जांच में सामने आया है कि ये दोनों आरोपी लंबे समय से इस तरह की साइबर गतिविधियों में संलिपित थे और एआई तकनीक का गलत इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर कई फर्जी कंटेंट फैला रहे थे. एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि उन्होंने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर यूट्यूब चैनल को ट्रैक किया और फिर हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके लैपटॉप, मोबाइल और अन्य डिवाइसेज़ से कई डिजिटल सबूत बरामद किए गए हैं. आगे की जांच जारी है.
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में यह भी पता चला है कि उन्होंने कई और लोगों को टारगेट कर इस तरह के वीडियो बनाए हैं. फिलहाल पुलिस डिजिटल फॉरेंसिक जांच के ज़रिए इनके नेटवर्क और अन्य पीड़ितों की पहचान करने में जुटी है. यूट्यूब से भी उक्त चैनल को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. ये वारदात एक बार फिर यह चेतावनी देती है कि एआई जैसे आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल अगर गलत हाथों में जाए, तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं. अच्छी बात ये है कि पुलिस की सक्रियता से एक बड़ी साजिश को वक्त रहते रोक लिया गया.