न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 22 जुलाई को श्रावणी मेले की दूसरी सोमवारी है. सावन की दूसरी सोमवारी को बाबा वैद्यनाथ धाम में उमड़ने वाली भीड़, व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर देवघर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. इसको लेकर देवघर के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने मेला क्षेत्र में पड़ने वाली रुटलाइन समेत विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। इस क्रम में उपायुक्त ने कालीबाड़ी, सिंघवा, चमारीडीह, कुमैठा स्टेडियम, नंदन पहाड़, शिल्पग्राम मोड़ से नंदन पहाड़ रिंग रोड के अलावा बरमसिया, सरकार भवन से बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क, बीएन झा पथ, जलसार पार्क, बाघमारा बस स्टैंड में श्रद्धालुओं को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया. उपायुक्त ने मेला क्षेत्र में पदस्थापित अधिकारियों को भी व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
उपायुक्त ने सुरक्षित व सुलभ जलार्पण के लिए उपलब्ध करायी गयी सुविधाओं का पूरी तरह से निरीक्षण किया ताकि देवघर आने वाले श्रद्धालुओं को किस प्रकार की कोई दिक्कत न हो.