मिथलेश कुमार/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्कः बेरमो अनुमंडल स्थित पेटरवार थाना क्षेत्र के सदमाकला पंचायत के मुस्लिम टोला के दो बच्चे एवं पोडदाग का एक बच्चा हैं. जो दोपहर तीन बजे से गायब है. वहीं परिजनों ने बताया की तीनो नबालिक बच्चे दोपहर दो बजे खेलने के दौरान से गायब हो गए. वही परिजनों के द्वारा अपने आस पास के क्षेत्रों मे काफी खोज बिन किया गया. अंत में रात्रि पहर में ही पुलिस को इसकी सूचना दी गई. वही, अहले सुबह पेटरवार प्रखंड स्थित ब्लॉक कॉलोनी मे बने बिशेश्वर धाम मंदिर परिसर मे अमृत सरोबार मे स्थनीय लोगो द्वारा एक बच्चे का शव तैरता हुआ दिखा और ये बात आग की तरह क्षेत्र मे फैल गई. और लोगो का मंदिर परिसर मे बने सरोबार के किनारे लोगो का हुजूम जुट गया.
वही एक्का एक दूसरे बच्चे का शव भी पानी के ऊपर तैरने लगा उसके बाद स्थानिये युवको के द्वारा दोनों शव को निकाला गया. वही तीसरे बच्चे को निकलने के लिए अमृत सरोबर से डाले हुए बांस को निकाला गया तो तीसरा शव भी बाहर आ गया. वही पेटरवार थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा दल बल के साथ अमृत सरोबार पर डटे हुए थे जैसे ही शव अमृत सरोबर से निकाला गया वे तुरंत ही अपने कब्जे मे लेकर तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये.
वही परिजनों ने बताया की दो बजे घर के सामने ही खेल रहे थे. कुछ देर बाद परिजन बच्चों को खोजने लगे तो तीनो नाबालिक बच्चे गयाब मिले. वही परिजनों के द्वारा पेटरवार थाना मे बच्चों के गायब होने की सुचना दिया गया. साथ ही बच्चों के फोटो भी थाने मे उपलब्ध कारा दिया गया था. वही शव प्राप्त होने के बाद परिजनों का रो रो के बुरा हाल है. वही एक बच्चे का नाम आरिफ जिसकी उम्र लगभग 11वर्ष, पिता गुलाम रसूल है, वही दूसरे बच्चे का नाम तालिब हुसैन है पिता गुलाम रसूल है जिसका उम्र लगभग 8 वर्ष है. जो दोनों आपस मे सहोदार भाई है. वही तीसरा बच्चा विबेक कुमार महतो है जिसकी उम्र लगभग 9 वर्ष पिता रितवरन महतो है ये सभी पोड दाग और सदमा कला के रहने वाले है.
वहीं, पेटरवार अंचल प्रभारी अशोक राम ने बताया की जो सरकार की नियम है उसके तहत जो भी सरकारी लाभ होगा उसे पूर्ति की जाएगी.
पेटरवार थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा ने बताया रात्रि मे परिजनों के द्वारा सूचना मिली थी और सुबह ही इस तरह की घटना घट गई शव को निकल कर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमडलीय अस्पताल भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दी जाएगी. वही क्षेत्र के लिए बहुत ही दुःखद घटना है.