मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: बेंगाबाद प्रखंड के ग्राम पंचायत चपुआडीह में आयोजित तीन दिवसीय श्री श्री 108 श्री हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सह महायज्ञ कार्यक्रम के दूसरे दिन शाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पंडित विनोद उपाध्याय और दीपक कुमार पाठक की अगुवाई में आयोजित की गई है. इस कार्यक्रम में श्री राम, लक्ष्मण व माता सीता की झांकी प्रस्तुत की जहां हनुमान मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया था.
प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर मंदिर के मुख्य द्वार पर पुरे विधि विधान के साथ मुख्य यज्ञमान संजीत कुमार लोहानी की मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न कराया गया. मौके पर संजीत कुमार लोहानी,बूंदों मंडल, चिंरजीवी राम, कुणाल लोहानी, आशीष लोहानी, मनोज कुमार सेठ, रिंकु मंडल, संजीत सिंह सहित अन्य समिति के सदस्यों ने भाग लिया. इधर इस प्रकार, चपुआडीह में आयोजित हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में चपूवाडीह सहित आस पड़ोस के हजारों श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और भजन संध्या तथा प्रवचन का आनंद लिया.