Sunday, Jul 20 2025 | Time 00:52 Hrs(IST)
देश-विदेश


वाह रे शादी! इस दूल्हे की तो लग गई Lottery, बारात निकलने के पहले हुई एक शादी, बारात पहुंचने के बाद हुई दूसरी शादी..

वाह रे शादी! इस दूल्हे की तो लग गई Lottery, बारात निकलने के पहले हुई एक शादी, बारात पहुंचने के बाद हुई दूसरी शादी..
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: शादियों का सीजन आ चुका है. ऐसे में हर जगह शादी की शहनाई सुनने को मिलती है.हिंदू धर्म की शादी में बहुत तरह की रीती-रिवाजों को निभाना पड़ता है. अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग परंपराएं शादी को खास बनाती हैं. लेकिन झारखंड में शादी के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिलता है. जिसे देखने के बाद सभी लोग हैरान हो जाते है. आइए आपको इस शादी के बारे में बताते है.

 

झारखंड में शादी के लिए दूल्हे की बारात निकल रही थी. लेकिन घर से बारात निकलने के पहले ही दूल्हे की शादी किसी और से करा दी जाती है. जी हां आपने सही सुना, लेकिन आप चौंकिए मत, यह एक रस्म है जो इस क्षेत्र में मनाई जाती है. कुछ खास कारण से इस क्षेत्र में इस रस्म को निभाया जाता है.

 

इस बारे में एक ज्योतिष ने बताया कि जब भी कोई व्यक्ति जन्म लेता है, तो उसके ग्रह, नक्षत्र और समय को ध्यान में रखते हुए उसकी कुंडली बनाई जाती है. ऐसे में कुंडली में कई दोष भी होते है. इस कान से उस व्यक्ति के शादी में असर पड़ सकता है. लेकिन शादी में कोई भी तरह की बाधा उत्पन्न न हो इसके लिए कुछ खास रस्म को निभाया जाता है. ऐसे में एक रस्म ऐसी है जिसमे लड़के की बारात निकलने से पहले एक पेड़ से उसकी शादी करा दी जाती है.

 

क्यों होती है ये रस्म?

ज्योतिष के अनुसार, बारात निकलने से पहले दूल्हे की शादी महुआ या आं के पेड़ से करवाई जाती है. ये रस्म उनके लिए होते है, जिनके कुंडली में शादी को लेकर दोष होता है. इस दोष से उसकी शादी में कोई बाधा उत्पन्न हो सकती है. उनके व्यवाहिक जीवन में भी बहुत बढ़ा उत्पन्न हो सकती है. ऐसे में बाधा को समाप्त करने के लिए और गृह दोष को समाप्त करने के लिए दूल्हे की शादी पेड़ से करवाई जाती है. सबसे पहले दूल्हे की शादी आम के पेड़ से करवाई जाती है. ऐसे मान्यता है की आम के पेड़ से विवाह करने से सारे दोष कट जाते है. इसके बाद दूल्हा अपनी होने वाली पत्नी के साथ शादी कर सकता है. ऐसे में उनका वैवाहिक जीवन सुखमय होता है.

 

क्या है महुआ या आम विवाह?

ज्योतिष के अनुसार, वनस्पति पूजा का महत्व हिंदू धर्म में बताया गया है. कुछ क्षत्रों में ऐसा माना जाता है कि बारात निकलने से पहले दूल्हे को विवाह आम या महुआ के पेड़ से कार्रवाई जाती है. ऐसा करने से सभी अमंगलों का नाश हो जाता है. उनके बारात या विवाह में कोई भी बाधा नहीं आती है. आम विवाह में आम के पेड़ की पूजा अर्चना की जाती है. आम के पेड़ में गंध, चंदन, सिंदूर, पुष्प, फल आदि चदय जाता है. 

 


 
अधिक खबरें
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मोतिहारी रैली में भारी सुरक्षा चूक, तीन संदिग्ध पकड़े गये, पुलिस कर  रही पूछताछ
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 5:39 PM

मोतिहारी के गांधी मैदान में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में कड़ी सुरक्षा के बीच तीन लोग संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक अति सुरक्षा घेरा (डी एरिया) में प्रवेश कर गए थे. मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तीनों को तत्काल हिरासत में ले लिया. तीनों से सघन पूछताछ की जा रही है. हिरासत में लिए जानेवालों में सुगौली के जितेंद्र तिवारी, घोड़ासहन के

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पश्चिम बंगाल और बिहार दौरा: 12,000 करोड़ रूपये से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 7:13 AM

18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे, जहां वे 12,000 करोड़ रूपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और राष्ट्र का समर्पण करेंगे. इस दौरान बिहार के मोतिहारी और पश्चिम बंगाल्के दुर्गापुर में जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे.

छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के घर एक बार फिर ईडी का छापा
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 7:49 AM

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने आज तड़के छापा मारा है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई राज्य में चर्चित शराब घोटाले से संबंधित बताई जा रही है. यह पहला मौका नहीं है, जब ईडी ने बघेल के ठिकानों पर दबिश दी हो

भारत के वो रेलवे स्टेशन, जो बिना उड़ान के करा सकता है विदेश की सैर, जानिए कहां से मिलेगी इंटरनेशनल ट्रेन यात्रा का अनुभव
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 1:07 PM

क्या आपने कभी सोचा है कि बिना फ्लाइट के भी विदेश घूमा जा सकता है? वो भी सिर्फ ट्रेन से! भारत में कुछ ऐसे खास रेलवे स्टेशन मौजूद है, जो न केवल हमारे देश के भीतर यात्रा का जरिया है बल्कि पड़ोसी देशों की सैर का भी आसान रास्ता खोलते हैं. इन स्टेशनों के जरिए आप नेपाल, बांग्लादेश और पहले पाकिस्तान तक भी ट्रेन या पैदल यात्रा कर सकते थे.

झाड़ग्राम में ट्रेन से कटकर 3 हाथी की मौत, बांस्तोला स्टेशन के पास की घटना
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 12:56 PM

पश्चिम बंगाल के मानिकपरा रेंज अंतर्गत रमरमा बिट पर बांस्तोला स्टेशन के पास एक मालगाड़ी की चपेट में तीन हाथियों की मौत हो गई. घटना आज, शुक्रवार अहले सुबह करीब 3 बजे बताई गई. दो हाथी का बच्चा और एक वयस्क हाथी ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई.