न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी में हाल के दिनों में कई छिनतई और चोरी की घटनाओं से लोग परेशान है. रांची के पुंदाग ओपी क्षेत्र के सेल सिटी के पास श्रेष्ठ जेवर दुकान सहित कपड़े की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्य के पास गैस कट्टर के साथ-साथ अत्याधुनिक मशीन भी मौजूद थी. जिसके सहारे पहले जेवर दुकान के शटर को काट कर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. वही चोरी की पूरी कहानी सीसीटीवी में भी कैद हो गई है. जिसमें साफ देखा जा रहा है कि एक के बाद एक चोर दुकान के अंदर घुसे और जेवर दुकान में रखे कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. सीसीटीवी में भी साफ देखा जा सकता है कि कैसे चोर शटर काट कर दुकान के अंदर घुसते है और चोर सीसीटीवी कैमरा तोड़ देता है.
इस चोर गिरोह में एक नहीं दो नहीं बल्कि एक साथ 9 चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. कपड़े के दुकान में घुसे चोर दुकान में रखे नगद के साथ-साथ ब्रांडेड कपड़े भी अपने साथ ले गए है. बताया जा रहा है चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए चोर छत के रास्ते मार्केट कांप्लेक्स में घुसते है और फिर जेवर दुकान के साथ कपड़े के दुकान को निशाना बनाया जाता है. चोरों के द्वारा इस्तेमाल गैस सिलेंडर, कट्टर सहित कई कटिंग मशीन जप्त की गई है. वही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान भी की जा रही है. इस दौरान FSL के साथ टेक्निकल टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच तेज कर दी है.