न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के करमटोली इलाके के पीढ़ीटोला मोहल्ले में जलजमाव की समस्या से लोग काफी परेशान थे. मुख्य सड़क पर पानी भर जाने से स्थानीय लोगों को रोजाना आने-जाने में दिक्कत हो रही थी. बच्चों को स्कूल जाने में मुश्किल होती थी, वहीं बुजुर्गों और महिलाओं को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी.
इस समस्या को न्यूज़ 11 ने प्रमुखता से उठाया. खबर प्रसारित होने के बाद रांची नगर निगम की टीम हरकत में आई. निगम की ओर से जेसीबी मशीन भेजी गई और रास्ते में जमा मिट्टी व गंदगी को हटाने का काम शुरू हुआ. कुछ ही घंटों की मेहनत के बाद मुख्य रास्ते की सारी मिट्टी हटा दी गई और पानी का बहाव शुरू हो गया. अब इलाके की स्थिति पूरी तरह सामान्य हो गई है. लोग बिना किसी परेशानी के आना-जाना कर पा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने न्यूज़ 11 का आभार जताया और नगर निगम की त्वरित कार्रवाई की सराहना की. यह उदाहरण बताता है कि मीडिया की सकारात्मक भूमिका से जनसमस्याएं हल हो सकती हैं.