झारखंड » चाईबासाPosted at: मई 12, 2025 अपराधियों ने धारदार हथियार से युवक की कर दी हत्या
न्यूज11 भारत
चाईबासा/डेस्कः- मझगांव जलधार गांव में रविवार देर रात एक आपसी विवाद ने खूनी रूप ले लिया. घटना में जेनाराम पूर्ति नामक युवक की उसके ही साथी चक्र सिंह पूर्ति ने धारदार हथियार से हत्या कर दी.मिली जानकारी के अनुसार, रविवार रात करीब 2:30 बजे दोनों युवक किसी निजी कार्यक्रम में एक साथ खाना-पीना कर रहे थे. इस दौरान नशे की हालत में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर चक्र सिंह ने गुस्से में आकर जेनाराम पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. खूनी संघर्ष से मौत कैसे हुई पता लगाने पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल लाया गया है इधर ग्रामीणों की भीड़ जुटी है