Tuesday, Jun 17 2025 | Time 02:57 Hrs(IST)
झारखंड » गिरिडीह


प्रमुख के हंगामा से गांडेय प्रखंड में योजनागत भ्रष्टाचार उजागर, दोषियों पर कार्रवाई की मांग तेज

प्रमुख के हंगामा से गांडेय प्रखंड में योजनागत भ्रष्टाचार उजागर, दोषियों पर कार्रवाई की मांग तेज
भरत मंडल/न्यूज 11 भारत 

गांडेय/डेस्क:- प्रखंड क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ बीते बुधवार को गांडेय प्रमुख राजकुमार पाठक ने प्रखंड कार्यालय परिसर में हंगामा किया. प्रमुख ने इस संबंध में गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन मुर्मू और गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा को आवेदन सौंपकर दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

 

प्रमुख द्वारा दिए गए आवेदन में राजस्व कर्मचारी रामनरेश चौधरी, उमेश कुमार महतो, संदीप मोदी के साथ-साथ प्रखंड कार्यालय में कार्यरत प्रधानमंत्री आवास योजना के समन्वयक पवन कुमार रश्मि और सन्नी कुमार पर भ्रष्टाचार में संलिप्त होने का आरोप लगाया गया है.

 

मामले को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त के निर्देश पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) के निदेशक रन्थूं महतो मंगलवार को जांच के लिए गांडेय प्रखंड पहुंचे. उन्होंने सभी पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना और अबुआ आवास योजना की समीक्षा की.

 

जांच के दौरान बरमसिया-1 पंचायत के पदनाटांड गांव की लाभुक भुनेश्वरी देवी ने बताया कि उसे पहली किस्त के 30 हजार रुपये में से मात्र 16,500 रुपये ही प्राप्त हुए. वहीं, समाजसेवी श्याम पाठक ने आरोप लगाया कि गांडेय पंचायत में अपात्र और साधन-संपन्न लोगों को योजना का लाभ दिया गया, जबकि वास्तविक पात्र लाभुकों को वंचित कर दिया गया.

 

जब पंचायत सेवक से इस बाबत सवाल किया गया, तो उन्होंने बताया कि लाभुकों के नाम ग्राम सभा से पारित हुए हैं और उसी आधार पर योजनाओं का लाभ दिया गया है. जांच के दौरान बड़कीटांड, उदयपुर और दासडीह पंचायतों की आवास योजनाओं पर भी चर्चा की गई. डीआरडीए निदेशक ने गांडेय बीडीओ को निर्देश दिया कि अधूरे अबुआ आवासों का कार्य शीघ्र पूरा करवाया जाए.

 

मौके पर आवास योजना के जिला समन्वयक अनिल अग्रवाल, गांडेय बीडीओ निशांत अंजुम, प्रमुख राजकुमार पाठक, अब्बास अंसारी, मो. अकबर, दशरथ मुर्मू समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी उपस्थित थे. डीआरडीए निदेशक ने कहा कि वे उपायुक्त के निर्देश पर जांच करने आए थे. सभी संबंधित पक्षों से बातचीत की गई है और जांच रिपोर्ट जल्द ही उपायुक्त को सौंपी जाएगी.

 
अधिक खबरें
कर्रीबाक पंचायत में झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज की प्रखंड कमिटी का गठन,सहदेव राणा बने अध्यक्ष
जून 16, 2025 | 16 Jun 2025 | 6:53 PM

गांडेय प्रखंड के कर्रीबाक पंचायत स्थित कर्रीबाक गांव में सोमवार को झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज की प्रखंड कमिटी का गठन किया गया. यह गठन कार्यक्रम कमिटी के जिलाध्यक्ष देवकी राणा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ.

गांडेय में झारखंड आंदोलनकारियों की बैठक, गिरिडीह को सम्मान से वंचित रखने का आरोप
जून 15, 2025 | 15 Jun 2025 | 7:00 PM

गांडेय प्रखंड के पंदनिया स्थित पब्लिक स्कूल परिसर में रविवार को झारखंड आंदोलनकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में आंदोलनकारियों के हक, अधिकार और उन्हें मिलने वाले सरकारी सम्मान को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. वक्ताओं ने कहा कि झारखंड राज्य की नींव आंदोलनकारियों की कुर्बानी पर टिकी है, फिर भी उन्हें आज तक

सीमेंट लदा ट्रेक्टर की चपेट में आने से एक महिला की मौत, दो महिलाएं घायल
जून 13, 2025 | 13 Jun 2025 | 9:33 PM

बिरनी थाना क्षेत्र के करमाटांड़ में दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. यह हादसा तब हुआ जब सीमेंट लदा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी महिलाओं को कुचलता हुआ निकल गया.

पोस्को एक्ट के आरोपी नाबालिग किशोर को बेंगाबाद पुलिस ने बाल सुधार गृह हजारीबाग भेजा
जून 13, 2025 | 13 Jun 2025 | 6:47 PM

गिरिडीह जिले के बेंगाबाद पुलिस ने पोस्को एक्ट के तहत एक नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह हजारीबाग भेज दिया है.यह मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव का है

गांडेय में उत्पाद विभाग-पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त
जून 12, 2025 | 12 Jun 2025 | 9:03 AM

गांडेय में उत्पाद विभाग-पुलिस की बड़ी कार्रवाई की हैं. और भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की हैं. बता दें कि प्रखंड के मेदनी सारे डिग्री कॉलेज के पीछे उत्पाद विभाग और गांडेय थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है