भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क:- प्रखंड क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ बीते बुधवार को गांडेय प्रमुख राजकुमार पाठक ने प्रखंड कार्यालय परिसर में हंगामा किया. प्रमुख ने इस संबंध में गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन मुर्मू और गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा को आवेदन सौंपकर दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
प्रमुख द्वारा दिए गए आवेदन में राजस्व कर्मचारी रामनरेश चौधरी, उमेश कुमार महतो, संदीप मोदी के साथ-साथ प्रखंड कार्यालय में कार्यरत प्रधानमंत्री आवास योजना के समन्वयक पवन कुमार रश्मि और सन्नी कुमार पर भ्रष्टाचार में संलिप्त होने का आरोप लगाया गया है.
मामले को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त के निर्देश पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) के निदेशक रन्थूं महतो मंगलवार को जांच के लिए गांडेय प्रखंड पहुंचे. उन्होंने सभी पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना और अबुआ आवास योजना की समीक्षा की.
जांच के दौरान बरमसिया-1 पंचायत के पदनाटांड गांव की लाभुक भुनेश्वरी देवी ने बताया कि उसे पहली किस्त के 30 हजार रुपये में से मात्र 16,500 रुपये ही प्राप्त हुए. वहीं, समाजसेवी श्याम पाठक ने आरोप लगाया कि गांडेय पंचायत में अपात्र और साधन-संपन्न लोगों को योजना का लाभ दिया गया, जबकि वास्तविक पात्र लाभुकों को वंचित कर दिया गया.
जब पंचायत सेवक से इस बाबत सवाल किया गया, तो उन्होंने बताया कि लाभुकों के नाम ग्राम सभा से पारित हुए हैं और उसी आधार पर योजनाओं का लाभ दिया गया है. जांच के दौरान बड़कीटांड, उदयपुर और दासडीह पंचायतों की आवास योजनाओं पर भी चर्चा की गई. डीआरडीए निदेशक ने गांडेय बीडीओ को निर्देश दिया कि अधूरे अबुआ आवासों का कार्य शीघ्र पूरा करवाया जाए.
मौके पर आवास योजना के जिला समन्वयक अनिल अग्रवाल, गांडेय बीडीओ निशांत अंजुम, प्रमुख राजकुमार पाठक, अब्बास अंसारी, मो. अकबर, दशरथ मुर्मू समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी उपस्थित थे. डीआरडीए निदेशक ने कहा कि वे उपायुक्त के निर्देश पर जांच करने आए थे. सभी संबंधित पक्षों से बातचीत की गई है और जांच रिपोर्ट जल्द ही उपायुक्त को सौंपी जाएगी.