न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजकीय श्रावणी मेला की दूसरी सोमवारी के लिए देवघर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. दूसरी सोमवारी के सफल संचालन के लिए उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा एवं पुलिस अधीक्षक अजित पीटर डुंगडुग ने जिले के सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उपायुक्त ने संबोधित ने सभी से विनम्रता व सेवाभाव के साथ सजगता बरतने का निर्देश दिया ताकि दूसरी सोमवारी को कांवरियों की सुरक्षा प्रदान की जा सके और भीड़ को बेहतर तरीके से नियंत्रित किया जा सके. उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की कतार बिना गैप के आगे बढ़ाते रहना है.
पुलिस अधीक्षक अजित पीटर डुंगडुग ने क्यू मैनेजमेंट और ट्रैफिक मैनेजमेंट पर विशेष रूप से ध्यान रखने का निर्देश दिया. ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित जलार्पण कराया जा सके और शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न न हो.
इस दौरान उपरोक्त के अलावा नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, नजारत उपसमाहर्ता, जिला स्तर के अधिकारी एवं मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, अधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पुलिस पदाधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: छत से गिरने से दिहाड़ी मजदूरी करने वाये युवक की मौत, निर्माणाधीन मकान से गिर गया था