विश्वकर्मा भारती/न्यूज़ 11भारत
बेरमो/डेस्क: स्वांग वाशरी के अवार्डी मजदूरों की मामले को लेकर बेरमो एसडीएम कार्यालय में सीसीएल प्रबंधन व अवार्डी मजदूरों की बीच वार्ता रखी गई थी . लेकिन वार्ता में सीसीएल कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन की ओर से कोई भी प्रतिनिधित्व के लिए नहीं पहुंचे थे. सीसीएल कथारा क्षेत्रीय प्रबंधक के कोई भी प्रतिनिधित्व करने वाले नहीं पहुंचे देख वार्ता को स्थगित कर दिया गया है. अब अगामी 22जुलाई को पुनः वार्ता रखी गई है. वंही इस मामले में मजदूरों की अगुवाई कर रहे हैं मुमताज आलम ने कहा कि यदि अवार्डी मजदूरों की नौकरी व मुआवजा की मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं किया गया तो अगामी 28जुलाई को सीसीएल कथारा महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष स्वांग वाशरी के अवार्डी मजदूर नौकरी व मुआवजा की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख-हड़ताल पर बैठेंगे यह तय है.
यह भी पढ़ें: चैनपुर में मोटरसाइकिल की टक्कर से महिला घायल, दो बाइक सवार भी जख्मी