Wednesday, Sep 18 2024 | Time 05:59 Hrs(IST)
 logo img
खाना-खजाना


कच्चे अंडे का सेवन: सावधानी नहीं बरती तो हो सकता है बड़ा नुकसान

कच्चे अंडे का सेवन: सावधानी नहीं बरती तो हो सकता है बड़ा नुकसान

 न्यूज 11 भारत 


रांची/डेस्क: कई लोग नाश्ते में अंडे का प्रयोग व्यंजनों जैसे ऑमलेट, करी, भुर्जी, सैंडविच, मफिन, और यहां तक कि डेसर्ट बनाने में भी किया जाता है. हालांकि, कुछ लोग कच्चे अंडे का सेवन भी करते हैं, विशेषकर वे जो जिम जाते हैं या अपनी फिटनेस पर विशेष ध्यान देते हैं. वे प्रोटीन की पूर्ति के लिए कच्चे अंडे को सीधे सेवन करते हैं. लेकिन क्या कच्चे अंडे वास्तव में स्वास्थ्य के लिए अच्छे होते हैं?


कच्चे अंडे का सेवन: फायदे से ज्यादा नुकसान


विशेषज्ञों के अनुसार, अंडे में विटामिन A, विटामिन B2, B5, B12, B9, प्रोटीन, एंटीऑक्सीडेंट, और सेलेनियम जैसे आवश्यक पोषक तत्व होते हैं. इसके अलावा, ओमेगा-3, फैटी एसिड, DHA, और EPA जैसे स्वस्थ वसा भी अंडे में पाए जाते हैं. यही कारण है कि अंडे का सेवन शरीर के लिए लाभदायक माना जाता है. लेकिन, अंडे का यह फायदा तब ही मिलता है जब इन्हें सही तरीके से पकाया जाए.


कच्चे अंडे से हो सकते हैं स्वास्थ्य समस्याएं


कच्चे अंडे के सेवन से बचने की सलाह दी जाती है क्योंकि इससे साल्मोनेला नामक बैक्टीरिया के संक्रमण का खतरा होता है, जो गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं जैसे पेट दर्द, गैस, ऐंठन, दस्त और कब्ज पैदा कर सकता है. इसके अलावा, कच्चे अंडे में तेज गंध होती है, जो उल्टी और चिड़चिड़ापन का कारण बन सकती है.


यह भी पढे:झारखंड सीजीएल परीक्षा: इस हफ्ते जारी हो सकता है एडमिट कार्ड


विशेषज्ञों का कहना है कि कच्चे अंडे को पचाना उबले अंडों की तुलना में अधिक कठिन होता है, जिससे सूजन और सांस लेने में कठिनाई हो सकती है. इसके अतिरिक्त, जिन लोगों का इम्यून सिस्टम कमजोर होता है या जिन्हें अंडे से एलर्जी है, उन्हें कच्चे अंडे के सेवन से पूरी तरह से बचना चाहिए.


 
अधिक खबरें
क्या डायबिटीज में चीनी की जगह शहद और गुड़ फायदेमंद हो सकते हैं?
सितम्बर 04, 2024 | 04 Sep 2024 | 12:13 PM

चीनी का अधिक सेवन डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहद नुकसानदायक होता है. इसे ध्यान में रखते हुए, लोग अक्सर शहद और गुड़ को चीनी के विकल्प के रूप में देखते हैं.

आप भी हैं कच्चा अंडा खाने के शौकीन तो हो जाएं सावधान, इन बीमारियों का करना पड़ सकता है सामना
सितम्बर 02, 2024 | 02 Sep 2024 | 4:04 PM

बहुत से लोग नास्ते में अंडा खाने के शौकीन होते हैं. जो कि प्रोटिन का एक अच्छा स्रोत भी है. अंडा कई तरह से खाया जाता है जैसे आमलेट बना कर, भुजिया बना कर, सैंडविच, मफिन आदि. वहीं बहुत लोग कच्चा अंडा खाना पसंद करते हैं. कच्चा अंडा शरीर के लिए कितना लाभदायक है आइए जानते हैं.

अगर आप भी है बेली फैट से परेशान तो करे यह 5 काम
अगस्त 31, 2024 | 31 Aug 2024 | 4:13 PM

आज के बिजी होने वाले एवर ट्रेंडिंग और इन्फ़्लुएन्सिक वर्ल्ड में हर व्यक्ति अपने मोटापे के साथ बेली फैट से परेशान है. वही जंक फ़ूड मोटापे पर चार चाँद लगाने का काम करती है.

Type 2 diabetes risk: मीट खाने वालों में डायबिटीज होने का खतरा ज्यादा, ये हैं बचने के उपाए..
अगस्त 30, 2024 | 30 Aug 2024 | 2:59 AM

पैंक्रियाज इंसुलिन का प्रोडक्शन जब बंद हो जाता है तो डायबिटीज का होना प्रारंभ हो जाता है. इंसुलिन ही ब्लड शूगर को कंट्रोल करता है. बढ़ी हुई ब्लड शुगर को हाइपरग्लाइकेमिया के नाम से जाना जाता है.

सेहत का खजाना बीटरूट पूरी और पराठा, बच्चों को दे लंच में स्वाद
अगस्त 29, 2024 | 29 Aug 2024 | 12:57 PM

कई घरों में तो यह भी देखा गया है की माँ अपने बच्चे के खाने-पीने को लेकर पीछे लगी रहती है क्योंकि सब्जियां ना खाने के चक्कर में बच्चे अक्सर आवश्यक विटामिन और मिनरल्स नहीं ले पाते हैं, जिनकी उन्हें खास तौर पर जरूरत होती है और अगर आपके बच्चे भी ऐसे ही खाने को देख कर मुह बनाते है और एक ही तरह के खाने और स्नैक्स से थक चुके हैं,