न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: वियतनाम के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हा लॉन्ग बे में एक दर्दनाक हादसा सामने आया हैं. शनिवार को एक नौका, जो पर्यटकों को लेकर सैर पर निकली थी, अचानक आए तूफान की चपेट में आकर पलट गई. इस हादसे में अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 11 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया हैं. बताया जा रहा है कि वंडर सी नाम की यह नौका 48 यात्रियों और 5 क्रू मेंबर्स के साथ हा लॉन्ग बे के खूबसूरत नजारों की सैर पर निकली थी. लेकिन कुदरत का कहर अचानक टूट पड़ा. तेज हवाओं और भारी तूफान ने नाव को पलट दिया.
बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया. अब तक कुल 11 लोगों को बचा लिया गया हैं. पहले यह संख्या 12 बताई जा रही थी, जिसे बाद में संशोधित कर 11 किया गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी भी कई लोग लापता हैं और उनकी तलाश जारी हैं. इसके अलावा सबसे भावुक करने वाला पल तब आया जब 14 साल के एक लड़के को नाव के भीतर फंसे रहने के चार घंटे बाद जिंदा बाहर निकाला गया.
खबर है कि नाव में सवार ज्यादातर यात्री वियतनाम की राजधानी हनोई से आए थे, जिनमें लगभग 20 बच्चे भी शामिल थे. हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया हैं. मौसम विभाग ने पहले ही इस क्षेत्र में उष्णकटिबंधीय तूफान विफा की चेतावनी जारी की थी. अब यह तूफान अगले सप्ताह वियतनाम के उत्तरी हिस्से, खासकर हा लॉन्ग बे के तट से टकरा सकता हैं.
रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है और लापता लोगों की तलाश में टीमें हरसंभव कोशिश कर रही हैं. समुद्र में लहरों का कहर अभी भी जारी है, जिससे राहत कार्यों में दिक्कतें आ रही हैं. वियतनाम सरकार ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया हैं.