न्यूज11 भारत
बगोदर/डेस्कः- बेमौसम बारिश के साथ आई तेज आंधी-तूफान ने बगोदर क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है. तेज हवाओं के चलते बड़ी संख्या में पेड़ और उनकी डालियां टूटकर सड़कों व खेतों में गिर गईं. कई जगहों पर बिजली के दर्जनों पोल और तार धराशायी हो गए, जिससे विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है.
बगोदर-सरिया रोड के दोंदलो क्षेत्र में एक विशाल बरगद का पेड़ सड़क पर गिर गया, जिससे लगभग एक घंटे तक आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं. स्थानीय लोगों की मदद से पेड़ को हटाया गया, तब जाकर यातायात सामान्य हो सका.
वहीं, देवराडीह, दोंदलो और अड़वारा पंचायत क्षेत्रों में दर्जनों बिजली पोल और तार टूटकर गिर गए हैं, जिससे इन इलाकों में अंधेरा पसरा हुआ है.
देवराडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पूरन कुमार महतो ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में कम से कम एक दर्जन बिजली पोल व तार क्षतिग्रस्त हुए हैं. उन्होंने बिजली विभाग को इस संबंध में सूचित करते हुए तत्काल व्यवस्था बहाल करने की मांग की है.
उप प्रमुख हरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि दोंदलो पंचायत में दो दर्जन से अधिक बिजली पोल व तार टूट चुके हैं. उन्होंने भी विभाग को लिखित सूचना देकर बिजली आपूर्ति शीघ्र बहाल करने की अपील की है.
इधर, अन्य ग्रामीण इलाकों से भी पेड़ों के गिरने और नुकसान की खबरें मिल रही हैं. स्थानीय प्रशासन और बिजली विभाग की टीम हालात का जायजा ले रही है.