विकास कुमार/न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: पलामू जिला के हुसैनाबाद प्रखंड के महुअरि पंचायत सचिवालय भवन के सभागार में सोमवार को केसीसी ऋण माफी योजना को लेकर विशेष कैंप का आयोजन किया गया. इस दौरान किसान हित में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ लेने को लेकर प्रेरित किया गया.
साथ ही किसानों को नया केसीसी एवं केसीसी ऋण माफी, ब्लॉकचेन रजिस्ट्रेशन, सूक्ष्म सिंचाई संयंत्र सोलर पंम्प उधान विभाग से संचालित योजना आदि के लिए किसानों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महुअरी पंचायत की मुखिया सरिता कुमारी ने किया. मौके पर उपस्थित किसानों व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुखिया सरिता कुमारी ने कहा की इस विशेष कैम्प का मुख्य उद्देश्य केसीसी ऋण माफी योजना के बारे में जानकारी देना और किसानों को योजना का लाभ उठाने में मदद करना है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित मे कई जनउपयोगी योजना चलाया जा रहा है. इससे जागरूक होकर लाभ उठाने की जरूरत है. मौके पर बीटीएम जय गोविंद कुमार यादव, प्रखंड समन्वयक सतीश कुमार चतुर्वेदी, पैक्स अध्यक्ष बिमलेश पासवान, कृषि मित्र नागेंद्र कुमार सिंह, सुदर्शन सिंह, जितेंद्र सिंह, नवल किशोर त्रिवेदी समेत किसान जमुना प्रसाद सिंह, सत्यनारायण सिंह, आरके मेहता, शत्रुघ्न सिंह, भोला सिंह, सत्यनारायण चौहान, राजू मेहता, संजय सिंह ,गौरव कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, विक्की कुमार सिंह, मंटू कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह ,आदि उपस्थित थे.