आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: सतगावां थाना क्षेत्र के मीरगंज में सोमवार की रात्रि बेटी को बचाने के लिए गए पिता के साथ दामाद ने मारपीट कर दाँत तोड़ दिया.
इस संबंध में मीरगंज निवासी कुर्शीद खां ने अपने दामाद पर यह आरोप लगाते हुए कहा है कि "अपनी बेटी की शादी मुस्लिम रीति रिवाज़ के साथ 10 फरवरी, 2024 को कोलकाता निवासी जाबिद खां के साथ करवाई थी. कुर्शीद खान ने अपनी हैसियत के अनुसार शादी में दान दहेज दिया था. कुछ माह तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा लेकिन दहेज को लेकर आए दिन बेटी को प्रताड़ित किया जाने लगा. बेटी के फोन आने पर कुछ दिनों पूर्व वह कोलकाता पहुंचे और अपनी पुत्री को साथ लेकर अपने गांव मीरगंज वापस लौट गए. इसके कुछ दिनों बाद मेरे दामाद कोलकाता से मीरगंज मेरी पुत्री को लेने पहुंचे. इसी दौरान शाम में मेरी पुत्री की दामाद ने जमकर पिटाई की. इसी दौरान मैं अपने पुत्री के बीच-बचाव के लिए गया. तभी दामाद हमें देख आग बबूला हो गए और गाली गलौज करते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी. जिसमें मेरा दांत भी टूट गया."
इसी संबंध में पीड़ित यानी आरोपी की पत्नी असरफी खातून ने अपने पति के खिलाफ सतगावां थाना में आवेदन के जरिये कहा है कि "मेरी शादी मुस्लिम रीति रिवाज़ से फरवरी, 2024 में कोलकाता निवासी जाबिद खां के साथ हुई थी. शादी होने के 2 माह तक हमें सही तरीके से रखा, उसके बाद मेरे साथ पति जाबिद खां, ससुर मुमताज़ खां, सास अकबरी खातून, देवर आबिद खां, जिसान खां व ननद सोनम खातून मारपीट करते हुए दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने लगे तथा जान से मारने की धमकी देने लगे. कुछ दिनों पूर्व में उपरोक्त सभी लोगों के द्वारा आग लगाकर जलाने का भी प्रयास किया गया. किसी तरह से वह जान बचाकर भागी थी, तभी से मैं मायके में रह रही हूँ! "असरफी खातून ने अपने पति व ससुराल वाले के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हैं.