श्यामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत
भागलपुर/डेस्क: भागलपुर में सड़क हादसे में नाश्ता दुकानदार की मौत हो गई. घटना नाथनगर थाना क्षेत्र के दोगच्छी बाईपास स्थित बिहारीपुर ओवर ब्रिज के पास हुई मृतक की पहचान शाहकुंड थाना क्षेत्र के जानीपुर निवासी रामस्वरूप मंडल (50) के तौर पर हुई है. जानकारी के अनुसार, मृतक निजी काम से भागलपुर आया था और शाहकुंड घर लौट रहे थे. इसी दौरान बिहारीपुर ओवर ब्रिज के पास सीएनजी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे वह हादसे का शिकार हो गया. उसी रास्ते से गुजर रहे शाहकुंड के रहने वाले एक परिचित ने उन्हें दूसरे ऑटो की मदद से शाहकुंड अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के चचेरे भाई विजय यादव ने बताया कि वह भागलपुर से लौट रहा था. बिहारीपुर ओवर ब्रिज के पास सीएनजी ऑटो अनियंत्रित हो गई और हादसे का शिकार हो गया. शाहकुंड के रहने वाले एक परिचित ऑटो चालक ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया था और घटना की जानकारी परिजनों को दी थी सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौत हो गई. मृतक को दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं घटना के बाद से पत्नी गीता देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें: आरा में बिहार बदलाव सभा के दौरान अचानक मंच पर प्रशांत किशोर की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती