न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बारिश के मौसम में अक्सार बिच्छू के घर में आने की संभावनाएं बढ़ जाती है. इस वजह से लोगों में डर बना रहता है. मगर क्या आपने सोचा है कि बिच्छु के डंक में कितना जहर होता है ? वहीं कई लोगों का ये भी कहना है कि बिच्छु के 2 से 3 बार काट लेने पर मौत भी हो जाती है. ऐसे ही कई तरह की सवाल इसको लेकर आपके भी मन में जरुर उठते होंगे. आइए इसके बारे में जानते है विस्तार से.
क्या बिच्छू के डंक में होता है जहर ?
वास्तव में बिच्छु के डंक में जहर होता है. इसके साथ ही इसका जहर न्यूरोटॉक्सिन्स से भरपूर होता है. यह तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है. वहीं बिच्छू के जहर का प्रभाव उसकी प्रजाति और डंक की तीव्रता पर निर्भर करता है. बिच्छू की कुछ प्रजातियां बहुत ज्यादा खतरनाक होती है, वहीं अन्य का जहर बेहद मामूली होता है.
घरों में बारिश के मौसम में कैसे आते हैं बिच्छू ?
बिच्छू का बारिश के मौसम में घरों में आने का मुख्य कारण उनके प्राकृतिक आवास में पानी भर जाना है. बिच्छू बारिश के दौरान अपने बिलों में और छिपने की जगहों से बाहर निकलते हैं और सुखी और सुर्ख्ती जगहों की तलाश में घरों में प्रवेश करते है.
क्या बिच्छू के काटने से होती है मौत ?
कई लोगों का कहना है कि बिच्छू के काटने से मौत हो जाती है. लेकिन यह पूरी तरह से मिथक है. बता दें कि बिच्छू के डंक का प्रभाव व्यक्ति की स्वास्थ्य स्थिति और बिच्छू के प्रजाति पर निर्भर करता है. लेकिन कुछ प्रजातियों का जहर खतरनाक होता है, मगर आमतौर पर यह जानलेवा नहीं होता है. वहीं सही समय पर बिच्छु के डंक का इलाज किया जाए तो गंभीर परिणामों से बचा जा सकता है.
बिच्छू के डंक से बचाव के उपाय
1. घरों में साफ-सफाई रखें, फर्श को अच्छे से साफ करें. वहीं कोनों में कभी भी धुल-मिट्टी जमने न दें.
2. अगर घर की दीवार में किसी भी प्रकार की दरार या छेद है तो उसे बंद कर दें.
3. हमेशा जूतों और कपड़ों की जांच करें, रात में कपड़े पहनने से पहले जरुर जांच करें. अक्सर बिच्छू इसमें छिप जाते है.
4. प्राकृतिक निवारकों का उपयोग बिच्छू को दूर रखने के लिए करें, जैसे कि नीम का तेल, कपूर इत्यादि. घर के कोनों और दरवाजों के पास इन्हें लगाएं.
क्या है विशेषज्ञ की राय
विशेषज्ञों का कहना है कि बिच्छू के डंक से असहनीय दर्द होता है. अगर बिच्छू का काट लें तो फौरन चिकित्सा सहयता लें. इसके साथ ही प्रभावित हिस्से को ठन्डे पानी से धोएं.
Disclaimer : यह आलेख एक्सपर्ट्स की राय के आधार पर लिखी गई है. इस संबंध में उचित सलाहकार से सलाह जरुर लें.