न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका है. मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) ने असिस्टेंट इंजीनियर की भर्ती निकली है. ये भर्ती कुल 44 पदों पर होगी. इस नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 20 नवंबर तक कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन करने के लिए आपको अधकारिक वेबसाईट
mppgcl.mp.gov.in पर जाना होगा. आइए आपको बताते हैं कि आवेदन करने की प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां.
मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) ने असिस्टेंट इंजीनियर (AE) के पदों के लिए आवेदन लेना शुरू कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार MPPGCL की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. कुल 44 पदों में से 13 पद सहायक अभियंता मैकेनिकल के, 16 पद सहायक अभियंता इलेक्ट्रिकल के व 14 पद अभियंता इलेक्ट्रानिक्स के शामिल हैं.
कैसे कर सकते हैं आवेदन
मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड की भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित बिषय में बीटेक (B.Tech) या बीई (B.E) की डिग्री होना अनिवार्य है. आवेदन करने वाले अभ्यर्थी कि न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए उम सीमा में छुट दी गई है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले एमपीपीजीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर जाना होगा. फिर होम पेज में मौजूद करियर टैब पर क्लिक करें और डिटेल दर्ज करें. इसके बाद अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और क्रॉस वेरीफ़ाई कर लें. इसके बाद आवेदन फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें.
कितनी है फॉर्म फीस
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 1200 रुपये देने होंगे. वहीं, मध्य प्रदेश के एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणी के कैंडिडेट्स को 600 रुपये एप्लीकेशन फीस के तौर पर देने होंगे.
कितनी मिलेगी सैलरी
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन सीबीटी परीक्षा (CBT Exam) के जरिए तैयार की गई मेरिट के माध्यम से किया जाएगा. हालांकि, अभी तक परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की गई है. परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलावा आएगा. चयनित सफल कैंडिडेट्स को 56100-177500 रुपए प्रति माह सैलरी मिलेगी.