न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- रेलवे में नौकरी करने का मौका तलाश रहे हैं तो इससे अच्छा अवसर और नहीं हो सकता. हाल ही में साउथर्न रेलवे ने अलग अलग ट्रेडर्स में अप्रेंटिश की भर्ती निकाला है. 22 जुलाई से इसका आवेदन शुरु कर दी गई है. इच्छुक कैंडिडेट रेलवे एसआर की आधिकारिक वेबसाइट sronline.iroams.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अगस्त रखा गया है. इसके लिए फ्रेशर भी अप्लाई कर सकते हैं. कैंडिडेट का चयन रेलवे हॉस्पिटल, पलक्कड़, लोको वर्क, इंजीनियर वर्कशॉप, चैन्नई डिवीजन, मदुरै डिविजन समेत अन्य ट्रेड्स के लिए किया जाएगा. वैकेसी से रिलेटेड डिटेल नीचे लिखा गया है.
अप्रेंटिस के इस भर्ती में 10थ औऱ 12थ में 50 फीसदी अंक के साथ कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. वहीं एक्स आईटीआई के लिए 10 वीं पास होना जरुरी है. मैट्रिक के साथ आईटीआई होना जरुरी है.