न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हरियाणा के फरीदाबाद से दिल देहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां डबुआ कॉलोनी में एक नाबालिग लड़की के शादी से इनकान करने पर युवक ने चाकू मार दिया. दरअसल आरोपी शादी का दबाव बना रहा था. अपराध को अंजाम देते ही आरोपी मौके से फरार हो गया.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला फरीदाबाद में डबुआ कॉलोनी की हैं. जहां आरोपी पवन ने 17 साल की लड़की पर चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस का कहना है कि बीते साल अप्रैल में पवन ने लड़की को अपने साथ ले जाने की कोशिश भी की थी. जिसके बाद लड़की को उसके परिवार के हवाले कर दिया गया था और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था. बीते साल सितंबर में जब आरोपी को जमानत मिली तो वह लड़की पर तब से शादी का दबाव बनाने लगा.
जिसके बाद शनिवार को लड़की अपने पड़ोसी के घर गई थी. जहां पर पवन पहले से ही मौजूद था. जब दोनों के बीच बहस हुई तो पवन चाकू से लड़की का गला रेतकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृत लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और कार्रवाई शुरू कर दी. फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता ने बताया है कि आरोपी के लिए टीमें छापेमारी कर रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.