सागर शुक्ला/न्यूज11 भारत
पश्चिमी चम्पारण/डेस्क: पश्चिमी चम्पारण के नरकटियागंज विधानसभा के एनडीए गठबंधन भाजपा प्रत्याशी संजय पाण्डेय के पक्ष मे नरकटियागंज हाई स्कूल में यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे. इस मौके पर भारत सरकार के कोयला व खनन राज्य मंत्री सतीशचंद्र दूबे, लोकसभा सचेतक डॉ. संजय जयसवाल सहित कई गणमान्य लोगों ने जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में लोकसभा सचेतक डॉ संजय जायसवाल और केन्द्रीय मंत्री सतीशचंद्र दूबे ने कहा कि याद कीजिये 2005 के पहले की सरकार का, जब रात तो रात, दिन में भी लोगों का अपहरण हो जाता था. व्यापारी त्रस्त थे, हमारी मां-बहनों को घर से बाहर निकलना दुश्वार था. जब से केन्द्र में मोदी की सरकार और बिहार में नीतीश की सरकार बनी है. तब से दोनों ही सरकार सबका साथ सबका विकास कर रही है. महिलाओं को सुरक्षा दे रही है. आज कई योजनाएं महिलाओं के विकास के लिये नीतीश सरकार ने चलायी है.
वही यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने संबोधन मे कहा कि महागठबंधन एक फ्रॉड पार्टी है. इनका चुनावी घोषणा पत्र पूरी तरह से झूठा है जो कभी पूरा नहीं होने वाली है. उन्होंने कहा कि 2005 में जो सरकार बिहार में थी वह जंगलराज की सरकार थी. उनके शासन काल में घोटाले ही घोटाले होते थे. उन्होंने बिहार में कोई विकास का काम नहीं किया, बल्कि नौकरी के बदले अपने और अपने परिजनों के नाम पर नौकरी देकर जमीन ले ली. आज उनके पिता लालू प्रसाद, माता राबड़ी देवी खुद तेजस्वी बेल पर हैं. जिन्होंने अपनी बहु को मान-सम्मान नहीं दिया. वह बिहार की बहु-बेटी की सम्मान करने की बात करते है? इसलिए मतदाता बंधुओं से अपील है कि चंपारण से हर एनडीए गठबंधन को जिताये. ताकि बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार नीतीश के नेतृत्व में बने.
यह भी पढ़ें: लोकतंत्र पर भारी रोजगार! पलायन एनडीए या महागठबंधन किसका बिगाड़ेगा खेल!