शंभू भगत/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: भागलपुर में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान तेज कर दिया गया है. इसी क्रम में सोमवार को सैंडिश कंपाउंड मैदान से एक भव्य बाइक रैली निकाली गई. इस रैली में भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, नगर आयुक्त शुभम कुमार सहित कई विभागों के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए. खास बात यह रही कि एसएसपी हृदय कांत स्वयं बाइक चला रहे थे जबकि डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी उनके पीछे सवार थे.
सभी की बाइकों पर पहले मतदान, फिर जलपान जैसे प्रेरक नारे लिखे तख्ते लगाए गए थे.इस अवसर पर जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने भागलपुर के लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की.उन्होंने कहा कि हर मतदाता का वोट मूल्यवान है इसलिए पहले मतदान करें, फिर जलपान.
यह भी पढ़े: नित्यानंद राय का तेजस्वी पर तीखा पलटवार: "शपथ क्या लेंगे, 6 नवंबर को जनता कर देगी 'सुपर साफ'"