न्यूज11 भारत
मुंगेर/डेस्क: भाजपा नेत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार दोपहर 3:00 मुंगेर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी कुमार प्रणय के समर्थन में भव्य रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने शहर के लोगों से एनडीए समर्थित उम्मीदवार को विजयी बनाने की अपील की.
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी हेलीकॉप्टर से सफिया सराय हवाई अड्डा पहुंचीं, जहां पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इसके बाद वे रोड शो के लिए वाहन पर सवार होकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होकर गुजरीं.
रोड शो के दौरान जगह-जगह कार्यकर्ताओं एवं आम जनता ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया. स्मृति ईरानी ने लोगों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार के विकास को गति देने के लिए एनडीए प्रत्याशी कुमार प्रणय को भारी मतों से विजयी बनाएं.
रोड शो में भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था. पूरे शहर में "जय श्री राम" और "फिर एक बार मोदी सरकार" के नारों से माहौल गूंज उठा.
यह भी पढ़ें: भागलपुर में 6 नवंबर को पीएम मोदी की चुनावी जनसभा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद