इन्द्रदेव/न्यूज11 भारत
सहरसा/डेस्क: सहरसा के सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र के उच्च विद्यालय मैदान में रविवार को कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने चुनावी सभा में केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि बिहार में 65 लाख लोगों का नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है, जो लोकतंत्र और नागरिकता दोनों पर हमला है. उन्होंने इसे मताधिकार का हनन बताते हुए कहा कि “जब जनता की चुनी हुई सरकार को प्रधानमंत्री और गृहमंत्री चलाते हैं, तो जनता का सम्मान कैसे बचेगा?”
करीब डेढ़ घंटे देर से पहुंचीं प्रियंका गांधी ने 25 मिनट तक जनता को संबोधित किया. अपने भाषण में उन्होंने राजद नेताओं का नाम लिए बिना भाजपा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर सीधा निशाना साधा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि केंद्र को “अपमान मंत्रालय” बनाना चाहिए, क्योंकि हर विषय पर वे नेहरू और इंदिरा गांधी को दोष देते हैं.
प्रियंका गांधी ने महागठबंधन के चुनावी घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए जनता से कांग्रेस प्रत्याशी सरिता पासवान के पक्ष में मतदान की अपील की. इस अवसर पर पप्पू यादव, मनोज राम, तनुज पुनिया, अशोक सिंह, रवीचरण यादव और मोहम्मद शाहनवाज सहित कई महागठबंधन नेता मंच पर मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: सिल्ली थाने में नए थाना प्रभारी नवीन कुमार ने पदभार ग्रहण किया