राजीव कुमार/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: पूर्णियां सदर में एकतरफ जंहा बड़ी बड़ी पार्टियां चुनाव मैदान में है वहीं सदर में एक मात्र महिला उम्मीदवार कनीज फातिमा है जो इसबार सदर की राजीनीतिक गणित को बिगाड़ सकती है. कनीज फातिमा ने बताया कि वे निर्दलीय नहीं बल्कि महागठबंधन की तरफ से चुनाव लड़ रही है और पार्टी के सभी नेता उनके साथ हैं और उनकी लड़ाई सीधे एनडीए प्रत्याशी विजय खेमका से हैं.हम बताते चलें कि कनीज फातिमा उप मेयर चुनाव में दूसरे स्थान पर थीं वहीं मुस्लिम वोटोरों में इनकी अच्छी पकड़ है.दूसरी तरफ सदर की जनता कनीज फातिमा को बीजेपी की B टीम मान रही है.
यह भी पढ़े: Jharkhand Weather update: झारखंड में 8 नवंबर तक सुबह में रहेगा कोहरा, दिन में मौसम साफ और शुष्क रहने का अनुमान