प्रशांत सुनीता/न्यूज11 भारत
दरभंगा/डेस्क: दरभंगा के बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रौनक के बीच शनिवार को बिहार सरकार के मंत्री मदन साहनी के समर्थन में भोजपुरी स्टार पवन सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज़ हुसैन पहुंचे. दोनों नेता तारालाही के स्कूल परिसर में आयोजित जनसभा में शामिल हुए, जहां भारी भीड़ जुटी.
सभा को संबोधित करते हुए पवन सिंह और शाहनवाज़ हुसैन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि “पानी में कूदकर ड्रामा करने और रिल बनाने से बिहार की जनता प्रभावित होने वाली नहीं है. यहां सिर्फ पवन सिंह का रिल चलेगा.”
दोनों नेताओं ने जनता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करने की अपील की. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता विकास चाहती है, और विकास का काम केवल एनडीए सरकार ही कर सकती है. जनसभा में उपस्थित लोगों ने भी पवन सिंह के समर्थन में जमकर उत्साह दिखाया.
यह भी पढ़ें: जाले में पवन सिंह की सभा में उमड़ा जनसैलाब, मंत्री जीवेश मिश्रा का राहुल गांधी पर तंज