राजू राज/न्यूज11 भारत
फुलवारीशरीफ/डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होना है. इसी को लेकर आज शाम 5 बजे से पूरे राज्य में प्रचार-प्रसार पर रोक लगा दी गई है. इसी क्रम में फुलवारी शरीफ विधानसभा सीट से जदयू समर्थित प्रत्याशी श्याम रजक ने भी नियमों का पालन करते हुए शाम 5 बजे से पहले ही अपने बैनर-पोस्टर हटवा दिए और प्रचार अभियान को समाप्त कर दिया.
प्रचार समाप्ति के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में श्याम रजक ने कहा कि “फुलवारी शरीफ की जनता ने मन बना लिया है — इस बार भारी बहुमत से जदयू की जीत तय है. विपक्ष को जनता ने जवाब दे दिया है और पूरा जनसमर्थन हमें मिल रहा है.”
उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के रोड शो पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “अब उनके बाहर घूमने से कोई फर्क नहीं पड़ता. उनको अपने ही घर में कैद कर रखा गया है. तेजस्वी जो अपने परिवार का नहीं हुआ, वह जनता का क्या होगा.फुलवारी शरीफ मे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने किया रोड शो जिस पर जेडीयू प्रत्यशी श्याम रजक ने कहा कि पता नहीं कि पहुंचे की नहीं पहुंचे, कोई देखा कि नहीं देखा, मुँह दिखाने के लायक रहे ही नहीं, इसके कारण अपनी गाड़ी में छिप कर रहे.
यह भी पढ़ें: धनबाद में श्रीगुरु नानक देवजी के 557वें प्रकाश पर्व की तैयारियां जोरो पर 4-5 नवंबर को भव्य आयोजन