इन्द्रदेव/न्यूज11 भारत
सहरसा/डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सहरसा पहुंचे और विशाल जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सहरसा की ऐतिहासिक भीड़ इस बात का संकेत है कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है. पीएम मोदी ने कहा कि “RJD और कांग्रेस की पहचान विनाश से है, जबकि एनडीए की पहचान विकास से है.”
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार ने विकास की गति पकड़ी है और इसे और तेज करने का समय आ गया है. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपना पहला वोट एनडीए को दें ताकि राज्य में विकास और सुशासन जारी रह सके. मोदी ने बिहार की महिलाओं की सराहना करते हुए कहा कि जीविका दीदियों का अभियान देश के लिए प्रेरणा है.
महिला क्रिकेट टीम को विश्व कप जीतने पर बधाई देते हुए पीएम ने कहा कि भारत की बेटियों ने देश का मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने गरीबों को आयुष्मान भारत योजना से पांच लाख तक की स्वास्थ्य सुविधा, 4 करोड़ महिलाओं को पक्के घर और मुद्रा योजना के तहत रोजगार के अवसर दिए हैं.
राजद-कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि “जंगलराज वाले” फिर से बिहार को पीछे ले जाना चाहते हैं, लेकिन जनता ने ठान लिया है — “फिर एक बार एनडीए सरकार, फिर सुशासन सरकार.” पीएम मोदी ने कोसी और मिथिलांचल के लोगों से कहा कि इस क्षेत्र में विकास की रफ्तार तेज है और एनडीए इसे और आगे बढ़ाएगा.
यह भी पढ़ें: औवैसी का तेजस्वी को स्पेलिंग चैलैंज! एक्स्ट्रीमिस्ट कह कर 'बबुआ' ने कहीं मुसलमानों से ले नहीं लिया पंगा?