न्यूज11 भारत
पटना/डेस्कः बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने आज किशनगंज, अररिया और पूर्णिया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ताबड़तोड़ चुनावी सभाओं को संबोधित किया और एनडीए प्रत्याशियों के लिए वोट मांगकर लोगों से एक बार फिर एनडीए सरकार बनाने की अपील की.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जायसवाल आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में अपनी पहली चुनावी सभा किशनगंज जिले के एन.एच. ट्रक स्टैंड, ग्वालबस्ती, ठाकुरगंज में की.यहां उन्होंने एनडीए समर्थित प्रत्याशियों ठाकुरगंज से जदयू प्रत्याशी गोपाल अग्रवाल एवं कोचाधामन से भाजपा प्रत्याशी बीना देवी के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनेगी.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने जो विकास की रफ्तार पकड़ी है, उसे एक-एक जनता जान चुकी है.उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जनता ने मन बना लिया है कि फिर से एक बार एनडीए सरकार बनानी है.
इसके बाद उन्होंने लालाजी उच्च विद्यालय खेल मैदान, रानीगंज और ठाकुरबाड़ी टोला मैदान, धमदाहा, पूर्णिया में चुनावी रैली को संबोधित किया.उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि 11 नवंबर को भारी से भारी मतों से मतदान कर एनडीए के सभी प्रत्याशियों को विजयी बनाएं, ताकि बिहार के विकास, सुशासन और स्थिरता का यह सफर निरंतर आगे बढ़ता रहे.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में जब से बिहार में एनडीए सरकार आई है तब से हर क्षेत्र में हर तबके का बिना कोई भेदभाव किए विकास किया गया है.एनडीए की सरकार में सभी तबकों के लोगों के लिए आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक और शैक्षणिक विकास के लिए बहुत काम किया गया है.
उन्होंने आगे कहा कि आज बिजली भी मुफ्त में दी जा रही है.महिलाओं को आर्थिक रूप से सबल और सामाजिक तौर पर सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 10 हजार रुपये दिए जा रहे हैं, चुनाव के बाद दूसरे चरण में दो लाख रुपये की राशि भेजी जाएगी.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ जायसवाल ने कहा कि पहले जो सरकार थी, उस समय लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए भी तरसते थे, लेकिन आज डबल इंजन की सरकार में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल सहित तमाम आधारभूत संरचनाओं के निर्माण में काफी काम किया गया है.आज पटना में मेट्रो दौड़ रही है.
उन्होंने महागठबंधन में 'बंधन' को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि हम सभी लोगों ने देखा है कि कैसे महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर विवाद का सिलसिला लंबे समय तक बना रहा.लोगों के बीच में किस तरह से मतभेद उभरकर सामने आए, जबकि एनडीए में पांच दल पांडव की तरह एकसाथ जनता के बीच आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं.
उन्होंने कहा कि जिस तरह सभाओं में लोगों का दिल खोलकर आशीर्वाद मिल रहा है, उससे साफ है कि इस चुनाव में एनडीए न केवल विजयी होगी, बल्कि रिकॉर्ड सीटों के साथ सरकार भी बनाएगी.
ये भी पढ़ें- बेतला पार्क इलाके में जंगली हाथी की मौत, जांच में जुटा वन विभाग