न्यूज11 भारत
पटना/डेस्क: जेडीयू के दिग्गज और बाहुबली नेता को मोकामा में हुए हत्याकांड मामले में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बता दें कि शनिवार रात को रात के करीब पौने 11 बजे के अनंत सिंह को गिरफ्तार किया गया था.
बता दें कि मोकामा में चुनाव प्रचार के दौरान जनसुराज पार्टी के कार्यकर्ता दुलारचंद यादव की आपसी संघर्ष में हत्या हो गयी थी. जिसका आरोप जदयू नेता अनंत सिंह पर लगा है. प्रत्यक्षदर्शियों की गवाही के आधार पर अनंत सिंह को दुलार चंद की हत्या में आरोपी माना गया. उनके खिलाफ प्राथमिकी करायी गयी, जिसके आधार पर उनकी शनिवार रात को गिरफ्तारी की गयी और उन्हें मेडिकल जांच करने और न्यायालय में पेश करने के बाद 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें: बिहार को बदहाली से निकाला, विकास का काम लगातार जारी, सहरसा के नवहट्टा में नीतीश कुमार ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां