न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: वैशाली जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के धनौती में अहले सुबह भीषण सड़क हादसा. बिहार में चल रहे विधानसभा चुनाव को लेकर के हरियाणा से 7 लोगों की टीम हाजीपुर आ रही थी. इसी दौरान ड्राइवर की नींद में होने के कारण गाड़ी ट्रक के नीचे जा लड़ी.
गाड़ी में बैठे लोगों की जैसे ही नींद खुली तो पाया कि ड्राइवर समेत दो लोग बुरी तरीके से घायल हो गए और उनकी सांसे थम गई है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही औद्योगिक थाने की पुलिस दलबल के साथ वहां पहुंची और सभी को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर की टीम ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया और 4 लोगों का जिला अस्पताल में ही इलाज चल रहा है. सभी लोग मध्य प्रदेश के छतरपुर के बताए जा रहे हैं और ये लोग पब्लिक ओपेनियन जानने के लिए जनता का क्या कुछ है मिजाज? इसके लिए टीम सर्वे करने हाजीपुर आई थी, इसी दौरान यह हादसा हो गया. परिवार वाले को पुलिस ने सूचना दी, परिवार वालों में चीख पुकार का माहौल बना है.
यह भी पढे: बिहार के चुनावी दंगल में आज भी मोदी-शाह की जोड़ी: पीएम, शाह, सीएम और योगी की जनसभाएं