हर्ष कुमार/न्यूज11 भारत
नालंदा/डेस्क: नालंदा विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी और बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के पक्ष में प्रचार ने जोर पकड़ लिया है. झारखंड के जमशेदपुर विधायक सरयू प्रसाद भी शनिवार को सकरौढ़ा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने मंत्री श्रवण कुमार के साथ मिलकर लोगों से वोट देने की अपील की. इस दौरान विधायक सरयू राय ने तेजस्वी यादव के बयान पर तीखा पलटवार किया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जिस तरह से घोषणा पत्र को लेकर सवाल उठा रहे हैं, यह उनकी बुद्धि पर ही सवाल खड़ा करता है. उन्हें एनडीए के घोषणा पत्र की सराहना करनी चाहिए, क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को जंगलराज से निकालकर विकास के रास्ते पर खड़ा किया है.
जमशेदपुर विधायक ने कहा कि तेजस्वी यादव भूल जाते हैं कि जब उनके माता-पिता की सरकार थी, तब पूरे बिहार का क्या हाल था. नीतीश कुमार ने बिहार की छवि को देश और दुनिया में पहचान दिलाई है. वहीं ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि एनडीए जो घोषणा करता है उसे पूरा करने में विश्वास रखता है. उन्होंने कहा कि 2025 से 2030 तक के घोषणा पत्र में जो-जो वादे किए गए हैं उन्हें एक-एक कर लागू किया जाएगा. उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जब नल-जल योजना और सात निश्चय योजना की घोषणा हुई थी, तब विपक्ष ने सवाल उठाए थे कि इसके लिए पैसा कहां से आएगा. लेकिन नीतीश कुमार ने साबित किया कि अगर इच्छा शक्ति मजबूत हो, तो बिहार के विकास के लिए पाताल तोड़कर भी पैसा निकाला जा सकता है.
यह भी पढ़ें: दरभंगा: हसन चक में चार सिलेंडर ब्लास्ट, भीषण आग में छह घर जलकर राख, 12 लाख की सम्पत्ति का नुकसान